Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणथंभौर के इस प्राचीन मंदिर में परिवार संग दर्शन देते हैं भगवान गणेश, 700 साल पुराना है इतिहास

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:36 AM (IST)

    भारत में गणपति बप्पा के मंदिरों की बात की जाए तो हर एक की अपनी अनोखी कहानी और महिमा है। इन्हीं में से एक है राजस्थान के रणथंभौर किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesh Temple)। जी हां लगभग 700 साल पुराना यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि इसमें छिपी कहानियां इसे और भी खास बनाती हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    बेहद अनोखा है रणथंभौर का त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Image Source: ranthamborenationalpark.com)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में, रणथंभौर के ऐतिहासिक किले के भीतर, एक ऐसा मंदिर है जो सिर्फ अपनी भव्यता के लिए ही नहीं, बल्कि एक अनूठे रहस्य और गहरी आस्था के लिए जाना जाता है। यह मंदिर है त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesh Temple), जहां भगवान गणेश अकेले नहीं, बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं। कल्पना कीजिए, एक ऐसा मंदिर जहां बप्पा अपनी पत्नियों रिद्धि-सिद्धि और दोनों पुत्रों शुभ-लाभ के साथ भक्तों को दर्शन देते हैं। आइए, विस्तार से जानें इस मंदिर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणपति बप्पा का अनोखा मंदिर

    रणथंभौर किला वैसे तो जंगल सफारी के लिए पॉपुलर है, लेकिन यहां स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर भी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां गणेश जी अकेले नहीं, बल्कि पूरे परिवार सहित विराजमान हैं। यहां उनकी पत्नियां ऋद्धि और सिद्धि, पुत्र शुभ और लाभ तथा उनके वाहन मूषक भी साथ में मौजूद हैं। यही कारण है जो त्रिनेत्र गणेश मंदिर को अन्य मंदिरों से अलग बनाता है।

    दिलचस्प है मंदिर की कहानी

    कहा जाता है कि 13वीं शताब्दी के अंत में रणथंभौर के राजा हम्मीर अलाउद्दीन खिलजी से युद्ध कर रहे थे। लंबे समय तक चले घेराव के कारण किले में अनाज और आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई। राजा चिंतित थे कि अब प्रजा का क्या होगा। उसी दौरान एक रात राजा को स्वप्न में गणेश जी के दर्शन हुए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुबह तक सब कुछ ठीक हो जाएगा। अगली सुबह किले में चमत्कार हुआ-गणपति बप्पा की त्रिनेत्र वाली प्रतिमा प्रकट हुई और राजा के भंडार अनाज से भर गए। इसके बाद युद्ध भी समाप्त हो गया। इस घटना के बाद राजा हम्मीर ने 1300 ईस्वी में इस मंदिर का निर्माण करवाया।

    पूरे परिवार के दर्शन का महत्व

    श्रद्धालुओं का मानना है कि त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूरे परिवार के दर्शन करने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। गणपति जी का तीसरा नेत्र ज्ञान और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। भक्त विश्वास करते हैं कि यहां आकर उन्हें जीवन की सभी कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है।

    चिट्ठी लिखने की अनोखी परंपरा

    इस मंदिर की एक और खास परंपरा है जो इसे सबसे अलग बनाती है। दरअसल, यहां भक्त गणपति बप्पा को चिट्ठी लिखते हैं। रोजाना हजारों चिट्ठियां मंदिर में पहुंचती हैं जिनमें लोग अपनी इच्छाएं, समस्याएं और दुआएं लिखकर भेजते हैं। पुजारी इन पत्रों को बप्पा के चरणों में अर्पित कर देते हैं। माना जाता है कि सच्चे मन से लिखी गई चिट्ठी का उत्तर बप्पा जरूर देते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

    रणथंभौर का त्रिनेत्र गणेश मंदिर सिर्फ पूजा-अर्चना का स्थान नहीं है, बल्कि विश्वास और चमत्कार का प्रतीक भी है। यहां गणपति बप्पा को परिवार सहित देखकर हर भक्त को यह अनुभव होता है कि परिवार और आस्था का बंधन ही जीवन को पूर्ण बनाता है।

    यह भी पढ़ें- जयपुर की आस्था और विरासत का प्रतीक है मोती डूंगरी गणेश मंदिर, सदियों पुराना है इतिहास

    यह भी पढ़ें- भारत का इकलौता गणेश मंदिर, जहां बप्‍पा की सवारी है मोर; खास‍ियत जानेंगे तो दंग रह जाएंगे आप

    Source:

    Ranthambore National Park: https://www.ranthamborenationalpark.com/blog/trinetra-ganesha-temple/