Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशबूदार मसालों और ऊनी कपड़ों की खरीददारी के लिए मशहूर हैं ऊटी के ये मार्केट्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jan 2019 05:10 PM (IST)

    ऊटी शहर में हरियाली के अलावा यहां के मार्केट्स भी घूमने के लिए काफी अच्छी जगह हैं जहां से आप होममेड चॉकलेट्स और खुशबूदार मसालों की कर सकते हैं शॉपिंग।

    खुशबूदार मसालों और ऊनी कपड़ों की खरीददारी के लिए मशहूर हैं ऊटी के ये मार्केट्स

    'हिल स्टेशन की रानी' कहे जाने वाले ऊटी की खूबसूरती का अंदाजा तो यहां आकर ही लगा सकते हैं। यहां की बेहतरीन सड़कें और उन सड़कों के किनारे-किनारे दूर तक फैले नारियल के पेड़ नीले आकाश तले ऐसे दिखते हैं, जैसे कोई पेटिंग। शहर को घूमने से वक्त निकालकर यहां के मार्केट्स की सैर जरूर करें जहां से आप खुशबूदार मसालों और होममेड चॉकलेट्स की खरीददारी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊटी के मशहूर मार्केट्स

    तिब्बत मार्केट

    ऊटी में काफी सारे तिब्बती लोग रहते हैं इसलिए यहां तिब्बत मार्केट बहुत ही मशहूर है। बोटेनिकल गार्डन के पास लगने वाली इस मार्केट से अलग-अलग वैराइटी के वूलन्स और शॉल की खरीददारी की जा सकती है। इसके अलावा खूबसूरत बीडेड नेकलेसज़ और एम्ब्रॉयडरी बैग्स भी यहां से खरीद सकते हैं।

    अपर बाजार रोड

    अपर बाजार रोड ऊटी की बहुत ही पॉप्युलर जगह है। जहां आपको शहर के बेस्ट रेस्टोरेंट्स और शॉप्स देखने को मिलेंगे। लेकिन इसके अलावा एक और चीज़ है जो इस मार्केट को खास बनाती है और वो है मसालों की मार्केट और नीलगिरी शॉप्स। अपर बाजार रोड से आप ताजे और खुशबूदार मसाले जैसे जीरा, मिर्च, काली मिर्च और जावित्री की खरीदादरी कर सकते हैं।

    मेन बाजार

    मेन बाजार से आप घर में रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों को खरीद सकते हैं। ये शहर का जाना-माना मार्केट है जहां लोगों की हमेशा ही भीड़ रहती है। विंटर आउटफिट्स से लेकर फैशन एक्सेसरीज़, नीलगिरी प्रोडक्ट्स और भी काफी सारी चीज़ें इस मार्केट में मिलती हैं। शाम के 9 बजे तक लगने वाली इन दुकानों में मोल-भाव कराकर आप बजट शॉपिंग कर सकते हैं।

    कमर्शियल स्ट्रीट

    सुबह होते ही ये जगह मार्केट से सज जाती है। ये मार्केट लैदर के सामान, चॉकलेट्स और अरोमा ऑयल की खरीददारी के लिए जाना जाता है। यहां स्थानीय लोगों से ज्यादा टूरिस्टों की भीड़ देखने को मिलती है।

    ऊटी लेक

    ऊटी लेक वैसे तो बोटिंग के लिए जानी जाती है लेकिन यहां शॉपिंग के ऑप्शन भी अवेलेबल है। लेक के नज़दीक कई सारी दुकानें हैं जहां से आप कपड़े, एक्सेसरीज़ और खूबसूरत फूल खरीद सकते हैं।

    ऊटी म्यूनिसिपल मार्केट

    ऊटी के कल्चर को देखना हो तो म्यूनिसिपल मार्केट का दौरा करें। जहां लगभग 1500 दुकानें लगती हैं जिसके लिए 15 अलग-अलग जगहों से एंट्री है। रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों जैसे फल, ऑयल, चॉकलेट्स के अलावा और भी कई सारी चीज़ें मिलती हैं। हां, यहां शॉपिंग के लिए कैश लेकर आएं क्योंकि डेबिट और क्रेडिट कॉर्ड नहीं चलते। 

    comedy show banner
    comedy show banner