Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ की इन लोकेशन पर हुई हैं इन मशहूर फिल्मों की शूटिंग, घूमना न भूलें

    By Pratima JaiswalEdited By:
    Updated: Sat, 10 Mar 2018 06:00 AM (IST)

    फिल्म ‘इश्कजादे’ का गाना 'मैं परेशां' पुराने लखनऊ की गलियों शूट किया गया है.

    लखनऊ की इन लोकेशन पर हुई हैं इन मशहूर फिल्मों की शूटिंग, घूमना न भूलें

    किसी दूसरे शहर से जब आपका कोई दोस्त आता है, तो आप उसे किसी खास जगह पर घूमाने ले जाते हैं. अगर आपके शहर में किसी फिल्म की शूटिंग हुई है, तो उस जगह को दिखाते हुए ये बात बताना नहीं भूलते. फिल्मों में जिस शहर को दिखाया जाता है, वहां पर्यटन काफी हद तक बढ़ जाता है. जैसे बनारस, बरेली, पुरानी दिल्ली, मसूरी, शिमला जैसे शहरों को बार-बार कई फिल्मों में दिखाया गया है. आइए, आज बात करते हैं ऐसी ही चुनिंदा फिल्मों की. जिनकी शूटिंग लखनऊ में हुई है. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यंगिस्तान

    फिल्म ‘यंगिस्तान’ में आपको लखनऊ के कई नजारे देखने को मिले होंगे. इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग आंबेडकर पार्क और इमामबाड़े में हुई है. 

    रेड

     

    अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग पुराने लखनऊ और गोमती नगर में हुई है. 

    शादी में जरूर आना

    राजकुमार राव की हिट फिल्म 'शादी में जरूर आना' के आखिरी सीन की शूटिंग हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में की गई है. 

    दावत-ए-इश्क

    फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ की शूटिंग आंबेडकर पार्क, इमामबाड़ा और गोमतीनगर में हुई थी. 

    इश्कजादे

    फिल्म ‘इश्कजादे’ का गाना 'मैं परेशां' पुराने लखनऊ की गलियों शूट किया गया है. 

    तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

    इन दोनों फिल्मों की शूटिंग लखनऊ और कानपुर में हुई है. पुराने लखनऊ में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किेए गए हैं.

    जॉली एलएलबी 2

     

    जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग भी लखनऊ के हाईकोर्ट, गोमतीनगर और हजरतगंज इलाके में की गई थी.

     

    comedy show banner
    comedy show banner