Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Trip Tips: गर्मियों की छुट्टियों में कर रहे हैं रोडट्रिप की प्लानिंग, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल

    Road Trip Tips गर्मी से कुछ दिन छुटकारा पाने के लिए अगर आप भी रोड ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सफर शुरू करने से पहले अपनी गाड़ी की जांच कर लें ताकि रास्ते में दिक्कत न हो।

    By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    Road Trip Tips: रोडट्रिप पर जाने से पहले इन बातों को ज़रूर चेक कर लें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Road Trip Tips: भारत के कई हिस्से इस वक्त भीषण गर्मी झेल रहे हैं, खासतौर पर सेंट्रल और नॉर्थ वेस्ट का हिस्सा। गर्मी से राहत पाने के लिए आजकल सभी ठंडी जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप इस गर्मी में रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो सफर पर निकलने से पहले सेफ्टी चेक ज़रूर कर लें ताकि रास्ते में आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चीज़ों को करें चेक

    1. कार की हेड लाइट और टेल-लाइट चेक करें

    लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले, बेहतर है कि कार की हेड लाइट और टेल लाइट चेक कर लें। इससे आप रास्ते में परेशान होने से बचेंगे, क्योंकि हाईवे पर लाइट का काम न करना ख़तरनाक हो सकता है न सिर्फ आपके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी।

    2. इंजन और तेल चेक कर लें

    गाड़ी का इंजन ऑयल भरवा लें, इससे कार आराम से चलेगी। इसके अलावा कार में एक अच्छी क्वालिटी का कूलेंट भी डलवाएं, ताकि गाड़ी गर्म होकर बैठ न जाए। साथ ही पॉवर स्टेएरिंग, ब्रेक और ट्रांसमिशन की भी ऑयलिंग की जांच कर लें।

    3. टायर और एयर-प्रेशर की भी जांच कर लें

    गर्म दिनों में टाय का एयर प्रेशर अच्छा होना चाहिए ताकि वह खराब न हो। खराब सड़कों पर टायर फट भी सकता है, इसलिए इसकी जांच ज़रूरी है। साथ ही एक स्पेयर टायर भी साथ रखें।

    4. गाड़ी की एयर-कंडिशनिंग भी जांच लें

    गर्मी के मौसम में गाड़ी से सफर करने के लिए एसी की सख्त ज़रूरत पड़ती है। अगर आप इस गर्मी में भुनना नहीं चाहते, तो एसी की जांच ज़रूर करें।

    5. विंडशील्ड और वाइपर को भी देख लें

    सफर पर निकलने से पहले वाइपर को चलाकर देखें, अगर वो अच्छे से शीशे को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें बदलवाएं। रास्ते में मौसम बदल सकता है और ऐसे में वाइपर काम न करें तो परेशानी होगी।

    Picture Courtesy: Freepik