Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटनीटॉप: रोमांच व प्राकृतिक सौंदर्य का संगम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Apr 2014 02:01 PM (IST)

    पटनीटॉप जम्मू से 112 किलोमीटर दूर जम्मू और कश्मीर में स्थिर सुंदर पठार है जो समुद्र सतह से 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पटनीटॉप जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित सुंदर और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। सर्दियों में यहां आप स्नोफॉल का भी मजा ले सकते है। इस स्थान को वास्तविक रूप से 'पाटन दा तालाब' नाम से जाना जाता था जिसक

    पटनीटॉप: रोमांच व प्राकृतिक सौंदर्य का संगम

    पटनीटॉप जम्मू से 112 किलोमीटर दूर जम्मू और कश्मीर में स्थिर सुंदर पठार है जो समुद्र सतह से 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पटनीटॉप जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित सुंदर और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। सर्दियों में यहां आप स्नोफॉल का भी मजा ले सकते है। इस स्थान को वास्तविक रूप से 'पाटन दा तालाब' नाम से जाना जाता था जिसका अर्थ है 'राजकुमारी का तालाब'। एक कहावत के अनुसार राजकुमारी नहाने के लिए प्रतिदिन इस तालाब का उपयोग करती थीं। हालांकि कुछ सालों बाद इसका नाम 'पाटन का तालाब' से बदलकर पटनीटॉप हो गया। घने जंगल, प्राकृतिक आकर्षण, देवदार के पेड़ इस जगह को आकर्षक गंतव्य बनाते हैं। घुमावदार पहाड़ियां, लुभावने दृश्य और शांत वातावरण के कारण पटनीटॉप पिकनिक के लिए एक आदर्श स्थान है। इस क्षेत्र में तीन मीठे पानी के झरने हैं। ठंड के मौसम के दौरान स्कीइंग और ट्रैकिंग में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पटनीटॉप आते हैं। पटनीटॉप अन्य गतिविधियों जैसे गोल्फ, पैराग्लाइडिंग, एरो स्पोर्ट्स, घुड़सवारी और फोटोग्राफी के लिए भी उपयुक्त है।

    दर्शनीय स्थल:-
    लोकप्रिय पर्यटन स्थानों के अंतर्गत नाग (कोबरा) मंदिर, बुद्ध अमरनाथ मंदिर, बाहु किला, कुद और शिव गढ़ आते हैं। सुध महादेव-पटनीटॉप के निकट 1225 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पवित्र जगह पर सावन (जुलाई-अगस्त) की पूर्णिमा में तीर्थयात्री त्रिशूल की पूजा अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि यह त्रिशूल भगवान शिव से संबंधित है।

    रोमांच:-

    ट्रैकिंग-
    यहां कई तरह के ट्रैकिंग विकल्प उपलब्ध है। गर्मी के मौसम में अधिकतर ट्रैकिंग मार्ग खुले रहते हैं, जबकि कुछ सर्दियों में भी खुलते हैं। इन ट्रैंकिंग मार्गो में कुछ स्थानों पर आप शिविर लगा सकते हैं। सुंदररानी जंगल, गली जसर्कोते, सनासार में कोई भी रोमांचक ट्रैक चुन सकते हैं।
    स्कीइंग-पटनीटॉप में स्कीइंग कार्यक्रम जनवरी और फरवरी के महीने में आयोजित किया जाता है। सर्दियों के दौरान पटनीटॉन की ढलानों पर पर्यटक के लिए परिचयात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। सानासर रोड पर पटनीटॉप से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित माधाटॉप में स्कीइंग की बेहतरीन जगह है।
    एयरो खेल-आप जम्मू और सानासर में पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे सही समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर है।

    बोली जानी वाली भाषाएं:-
    हिंदी, ऊर्दू और कश्मीरी

    कैसे पहुंचे:-
    पटनीटॉप में हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन नहीं है। पर्यटक जम्मू से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन या जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पर्यटक राज्य परिवहन की बस या टैक्सी ले सकते हैं।

    कब जाएं:-
    वैसे तो आप पटनीटॉप साल भर जा सकते हैं, लेकिन सैर के लिए सही समय मई से जून केबीच और सितंबर से अक्टूबर के बीच का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner