Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon Destinations: बरसात में वॉटरफॉल्स घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो कोटा के पास मौजूद ये जगह होंगी बेस्ट

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 04:08 PM (IST)

    Monsoon Destinations बरसात का मौसम यानी रोमांस और सुकून के कुछ पल। यह मौसम कई लोगों का पसंदीदा सीजन होता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इस मौसम में अक्सर बाह घूमने का प्लान बनाते हैं। इस सीजन वॉटरफॉल्स घूमने का अपना अलग मजा होता है। अगर आप भी इस सीजन किसी वॉटरफॉल जाना चाहते हैं तो कोटा के पास मौजूद इन जगहों पर जरूर जाएं।

    Hero Image
    मानसून सीजन में जरूर करें इन वॉटरफॉल्स की सैर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Monsoon Destinations: दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की झड़ी लग चुकी है। कुछ जगह जहां मानसून ने दस्तक दे दी है, तो वहीं कुछ जगह जल्द ही मानसून आने वाला है। ऐसे में मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से राहत मिल गई है। बारिश का मौसम कई लोगों का पसंदीदा सीजन होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग इस मौसम में घूमने का प्लान बनाते हैं। बरसात में वॉटरफॉल्स देखने का अपना अलग मजा होता है। अगर आप भी बारिश के इस मौसम में वॉटरफॉल्स देखने का मन बना रहे हैं, तो कोटा के पास मौजूद इन जगहों पर जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबल वॉटरफॉल

    कोटा से लगभग 50 किलोमीटर दूर रावतभाटा के पास स्थित, चंबल वॉटरफॉल चंबल नदी द्वारा निर्मित एक खूबसूरत झरना है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है और ढेर सारी हरियाली के बीच एक शांत वातावरण प्रदान करता है।

    मेनाल वॉटरफॉल

    मेनाल झरना कोटा से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है। यह अपनी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। चट्टानों के बीच से बहता पानी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। प्राचीन मंदिरों से घिरा यह झरना इसे एक मानसून के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाता है।

    कागदी पिक-अप वॉटरफॉल

    कागदी पिक-अप वॉटरफॉल कोटा से लगभग 30 किलोमीटर दूर दौलतगंज क्षेत्र में स्थित है। यह स्वच्छ परिवेश वाला एक छोटा लेकिन आकर्षक झरना है। प्रकृति के स्पर्श का अहसास कराती यह जगह पिकनिक के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है।

    भीमलाट वॉटरफॉल

    कोटा से लगभग 60 किलोमीटर दूर भीमलाट गांव के पास स्थित, भीमलाट वॉटरफॉल पहाड़ियों और जंगलों से घिरा एक बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो मानसून में घूमने के लिए यह आपके लिए एक शानदार जगह साबित होगी।

    पदाझार महादेव वॉटरफॉल

    कोटा से 57 किमी मौजूद पदाझार महादेव वॉटरफॉल भी बरसात में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यह झरना राजस्थान के चर्चित क्षेत्र बूंदी में मौजूद है। अगर आप इस मानसून पदाझार महादेव वॉटरफॉल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां रामेश्वर महादेव गुफा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

    Picture Courtesy: Freepik