Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Train Routes in India: भारत के 4 बेहद शानदार रेलमार्ग, जहां से देख सकते हैं सागर और नदियों का सुंदर नजारा

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 11:10 AM (IST)

    Best Train Routes in India अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं लेकिन अब तक आपने भारत के इन खूबसूरत ट्रेन रूट्स को नहीं देखा तो समझ लीजिए अभी भी बहुत कुछ देखना बाकी है। इन ट्रेन रूट्स का नजारा इतना शानदार होता है जिसका अंदाजा आपको यहां सफर के दौरान ही लगेगा। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

    Hero Image
    Best Train Routes in India: भारत के बेहद खूबसूरत रेलमार्ग

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Best Train Routes in India: भारत में कई ऐसे रेल मार्ग हैं, जो समुद्र और नदियों का मंत्रमुग्‍ध करने वाला नजारा दिखाते हैं। वैसे ये बात तो आप भी मानते होंगे कि जो मजा ट्रेन से सफर करने में आता है, वो बस या फ्लाइट से नहीं। अगर आप खुद को घुमक्कड़ कहते हैं और अभी तक आपने भारत की इन जगहों का दीदार नहीं किया जो बेस्ट ट्रेन ट्रैवल के नाम से जाने जाते हैं, तो अभी भी बहुत कुछ देखना बाकी है। ये ट्रेन रूट्स हरियाली, सूखे रेगिस्‍तानों, बर्फ से ढंके पहाड़ों और समुद्र के बीचों-बीच से होकर गुजरते हैं। आइए जानते हैं भारत के ऐसे ही चार खूबसूरत रेल रूट्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. मंडपम से रामेश्‍वरम

    दुनिया की सबसे बेहतरीन रेल यात्राओं में से एक हो सकती है भारत में मंडपम से रामेश्‍वरम की यात्रा। यह रेलयात्रा देश के दूसरे सबसे लंबे पुल से होकर जाती है, जिसे पम्‍बन ब्रिज कहा जाता है, जो 2.2 किलोमीटर लंबा है। यह मेन सिटी से पम्‍बन द्वीप पर पहुंचने का एकमात्र रास्‍ता है। रेल से यात्रा करते हुए आपको नीचे की ओर सुंदर नीला पानी देखने को मिलता है। इस पुल को पार करना बहुत ही रोमांचक होता है। 

    2. वास्‍को डी गामा से लोंडा

    दूसरी रेलयात्रा गोवा से शुरू होकर वास्‍को डा गामा से होते हुए कर्नाटक के लोंडा जाती है। इस रेलयात्रा के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। पश्चिमी घाटों में पर्वतों के हवादार रास्‍तों से होकर गुजरती है ट्रेन। इस सफर में आप शानदार दूधसागर झरने की झलक देख सकते हैं, तो गोवा एक्‍सप्रेस का टिकट बुक कराइए और एक यादगार सफर की तैयारी कर लीजिए।

    3. भुवनेश्‍वर से ब्रह्मपुर

    भुवनेश्‍वर से ब्रह्मपुर की रेलयात्रा सचमुच एक अलग ही एक्सपीरियंस है, जो पूर्वी घाटों और ओडिशा की मशहूर चिल्‍का झील के बीच मिलता है। खूबसूरत नजारों वाला यह रास्‍ता एक ओर चिल्‍का झील का शांत एवं सुंदर दृश्‍य देता है, जबकि दूसरी ओर सघन मल्‍याद्री जंगल देखने का अनूठा अवसर मिलता है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो यहां आपको अनगिनत प्रवासी पक्षियों को देखने का भी मौका मिल सकता है। 

    4. मुंबई से गोवा

    कोंकण रेलवे पर मुंबई से गोवा की रेलयात्रा बेहद खूबसूरत नजारों से भरी है। यह रास्ता सह्याद्री की प‍हाड़ियों और अरब सागर से घिरा है और विस्‍मयकारी नजारे प्रदान करता है। आप कई नदियों, सुरंगों और पुलों से होते हुए गुजरेंगे, जिनमें प्रसिद्ध पनवलनादी ब्रिज शामिल है और जो भारत में सबसे ऊंचा सेतु है। इस रास्‍ते में आप नारियल और आम के पेड़ों के आकर्षक दृश्‍य, खूबसूरत गांव और रंगीन जंगली फूल देखेंगे। पनवलनादी ब्रिज से गुजरते हुए, आप समुद्र में जा रहीं आकर्षक नदियों पर मुग्‍ध हो जाएंगे।

    भारत में यह चार रेल मार्ग न सिर्फ सुविधजनक परिवहन मुहैया कराते हैं, बल्कि यात्रियों को सुंदर दृश्‍यों की सौगात भी देते हैं। अरब सागर के आकर्षक परिदृश्‍यों से लेकर हरी-भरी भूमि से गुजरती शांत नदियों तक, यह यात्राएं भारत की अतुल्‍य प्राकृतिक सुंदरता दिखाती हैं। चाहे आप प्रकृति के प्रेमी हों या केवल यात्रा का अनूठा अनुभव चाहते हैं, यह रेल मार्ग आपको निश्चित रूप से प्रसन्‍न कर देंगे। 

    (दिनेश कुमार कोथा, को-फाउंडर एवं सीईओ, कन्‍फर्मटिकट से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- freepik