Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon Wedding Destinations: मानसून में डेस्टिनेशन वेडिंग की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये जगहें हैं एकदम बेस्ट

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 10:44 AM (IST)

    Monsoon Wedding Destinations मानसून के दौरान कई जगहों का नजारा ही बदल जाता है मतलब यो कहें कि ये जगहें और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगती हैं तो अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग की सोच रहे हैं तो इसके लिए भारत की ये जगहें हैं एकदम बेस्ट।

    Hero Image
    Monsoon Wedding Destinations: मानसून में इन जगहों पर कर सकते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Monsoon Wedding Destinations: भारत में शादी-ब्याह सबसे बड़ा इवेंट होता है जिसमें लोग लाखों-करोड़ों खर्च करते हैं इसे यादगार बनाने के लिए। लेकिन गर्मियों और सर्दियों की शादी में वेडिंग वेन्यू की प्लानिंग आसान होती है लेकिन मानसून में बहुत बड़ा सिरदर्द। तो अगर आपकी भी शादी मानसून के महीनों में पड़ रही है तो आप इसे यादगार बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर सकते हैं। भारत में ऐसी कई उम्दा जगहें हैं जो वेडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आइए डालते हैं इनपर एक नजर। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. खजुराहो

    मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्थित खजुराहो धार्मिक के साथ ही रोमांटिक जगह भी है। खजुराहो में बने खास मंदिरों को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं। बाकी मौसम में तो ये जगह घूमने के अनुकूल होती ही है लेकिन मानसून के दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है। तो खजुराहो में आप डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर सकते हैं। शादी में शरीक होने आए मेहमान वेडिंग के साथ घूमने-फिरने का भी ले पाएंगे मज़ा।

    2. उदयपुर

    रॉयल तरीके से डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट है उदयपुर। शानदार पैलेस, झीलों से सजा ये शहर बेहद खूबसूरत होने के साथ ही रोमांटिक भी है। उदयपुर चारों तरफ से झीलों से घिरा हुआ है, इस वजह से मानसून में यहां की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।

    3. हैदराबाद

    "नवाबों के शहर" के रूप में मशहूर हैदराबाद भी बेस्ट है डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए। इस जगह की खूबसूरती भी मानसून के दौरान अपने चरम पर होती है। अद्भुत वास्तुकला और लाजवाब जायकों की वजह से भी हैदराबाद एक बेहतरीन जगह है। तो आप इस जगह को भी मानसून में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुन सकते हैं।  

    4. गोवा

    मौज-मस्ती के साथ डेस्टिनेशन वेेडिंग के लिए भी गोवा सबसे पॉपुलर जगह है। यहां आपको बहुत सारे खूबसूरत और शानदार वेडिंग वेन्यू मिल जाएंगे जहां आप अपने इस लम्हे को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। क्योंकि मानसून यहां में यहां टूरिस्ट की इतनी भीड़ नहीं रहती तो बहुत ही कम बजट में आप शादी की प्लानिंग कर सकते हैं। गोवा की नाइटलाइफ़ आपके वेडिंग के जश्न को और भी एक्साइटिंग बना देगी।

    5. कोवलम

    केरल का कोवलम, खूबसूरती में इसका कोई जवाब नहीं और मानसून के दौरान तो केरल में खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, तो अगर आप इंटीमेट डेस्टिनेशन वेडिंग की सोच रहे हैं तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में टॉप पर रख सकते हैं।  बारिश की रिमझिम फुंहारे और समुद्र की लहरें वेडिंग के साथ फोटोग्राफी को भी शानदार बना देंगी।

    Pic credit- freepik