पर्यटन क्षेत्र में युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर, 24 मई को जबलपुर में लगेगा मेगा जॉब फेयर
खासतौर से एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पर्यटन के लिए हिल स्टेशन और छोटे शहर सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर माने जाते हैं लेकिन इन पर्यटक स्थलों की एक सच्चाई ये भी है कि यहां रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं है. पर्यटक कई लोगों की आय का प्रमुख स्रोत है. ऐसे में युवा महानगरों और शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं. पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को बढ़ाने और पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक कदम उठाने जा रही है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल तथा पर्यटन एवं सत्कार कौशल परिषद (टीएचएससी) की एक बैठक में मेगा जॉब फेयर की घोषणा की गई. इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन जबलपुर में 24 मई को किया जाएगा.
पर्यटन क्षेत्र में नौकरी के जरूरतमंद तथा संबंधित सेवाओं में दक्षता रखने वाले प्रत्येक युवा तक मेगा जॉब फेयर को संदेश पहुंचाया जाना सुनिश्चित करना होगा, ताकि वे आयोजन में पहुंचकर इसका लाभ उठा सकें. इस सिलसिले में युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में कई सार्थक कदम उठाये जाने चाहिए.
अधिकारियों का कहना है कि मेगा जॉब फेयर में पर्यटन एवं सत्कार क्षेत्र से जुड़ी हुई सत्कार प्रबंधन, रसोईया, फ्रंट ऑफिस सहयोगी, लेखा एवं मानव संसाधन के अलावा सुपरवाईजर तथा इंजीनियर जैसे अनेक कार्यों में योग्य एवं दक्ष युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाएं आयेगी. खासतौर से एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।