Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Long Weekends in 2024: अगले साल मिलेंगे एक नहीं 10 लॉन्ग वीकेंड, आज से ही शुरू कर दें वेकेशन की प्लानिंग

    Long Weekends in 2024 इन दिनों हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। नए साल के साथ ही लोग नई योजनाएं भी बनाने लगते हैं। खासकर लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे साल 2024 में आने वाले लॉन्ग वीकेंड के बारे में-

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 07:51 AM (IST)
    Hero Image
    अगले साल इन लॉन्ग वीकेंड्स पर बनाएं घूमने का प्लान

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Long Weekends in 2024: नया साल शुरू होने में अब बस एक महीना बाकी है। हर कोई जल्द ही साल 2023 को विदा कर 2024 के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं। नया साल अपने साथ कई सारी नई सौगातें लेकर आता है। लोग नए साल पर अपने स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन, करियर योजनाओं और अपने जीवन से जुड़े अन्य पहलूओं के लिए संकल्प लेते हैं। साथ ही लोग नए साल के लिए कई सारी योजनाएं भी बनाते हैं। इन सबके अलावा नया साल आते ही लोग सालभर मिलने वाली छुट्टियों के बारे में जानने के लिए भी काफी उत्सुक होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामकाज और मेहनत के साथ पूरा साल निकालने के बाद लोग अक्सर नए साल पर घूमने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि, घूमने के लिए स्कूल-कॉलेज या ऑफिस से छुट्टियां मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपकी इसी परेशानी का समाधान बताने वाले हैं। दरअसल, आने वाले नए साल में आपको एक नहीं, बल्कि 10 लॉन्ग वीकेंड मिलने वाले हैं, जो आपके वेकेशन प्लान के पूरा करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस महीने कब मिल रहा लॉन्ग वीकेंड-

    जनवरी 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1) शनिवार- 30 दिसंबर

    रविवार- 31 दिसंबर

    सोमवार- 1 जनवरी (नये साल का दिन)

    मंगलवार- 2 जनवरी (वैकल्पिक- एक दिन की छुट्टी लें)

    2) शनिवार- 13 जनवरी (लोहड़ी)

    रविवार-14 जनवरी

    सोमवार- 15 जनवरी (मकर संक्रांति, पोंगल)

    मंगलवार-16 जनवरी (वैकल्पिक- एक दिन की छुट्टी लें)

    3) शुक्रवार- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस)

    शनिवार- 27 जनवरी

    रविवार- 28 जनवरी

    मार्च 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1)शुक्रवार- 8 मार्च (महाशिवरात्रि)

    शनिवार- 9 मार्च (गुड़ी पड़वा)

    रविवार- 10 मार्च

    2) शनिवार- 23 मार्च

    रविवार- 24 मार्च

    सोमवार- 25 मार्च (होली)

    मंगलवार, 26 मार्च (वैकल्पिक-एक दिन की छुट्टी लें)

    3) शुक्रवार- 29 मार्च (गुड फ्राइडे)

    शनिवार- 30 मार्च

    रविवार- 31 मार्च (ईस्टर)

    मई 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1) गुरुवार- 23 मई (बुद्ध पूर्णिमा)

    शुक्रवार- 24 मई (दिन की छुट्टी लें)

    शनिवार- 25 मई

    रविवार- 26 मई

    जून 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1) शनिवार- 15 जून

    रविवार- 16 जून

    सोमवार- 17 जून (बकरीद)

    मंगलवार-18 जून (एक दिन की छुट्टी लें)

    अगस्त 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1) गुरुवार- 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)

    शुक्रवार- 16 अगस्त (एक दिन की छुट्टी लें)

    शनिवार- 17 अगस्त

    रविवार- 18 अगस्त

    सोमवार- 19 अगस्त (रक्षा बंधन)

    2) शनिवार- 24 अगस्त

    रविवार- 25 अगस्त

    सोमवार- 26 अगस्त (जन्माष्टमी)

    मंगलवार- 27 अगस्त (एक दिन की छुट्टी लें)

    सितंबर 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1) गुरुवार- 5 सितंबर (ओणम)

    शुक्रवार- 6 सितम्बर (दिन की छुट्टी लें)

    शनिवार- 7 सितंबर (गणेश चतुर्थी)

    रविवार- 8 सितम्बर

    2) शनिवार- 14 सितम्बर

    रविवार- 15 सितम्बर

    सोमवार- 16 सितंबर (ईद मिलाद उन नबी)

    अक्टूबर 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1) शुक्रवार- 11 अक्टूबर (महानवमी)

    शनिवार- 12 अक्टूबर (दशहरा)

    रविवार- 13 अक्टूबर

    नवंबर 2024 में लॉन्ग वीकेंड

    1) शुक्रवार- 1 नवंबर (दिवाली)

    शनिवार- 2 नवंबर

    रविवार- 3 नवंबर (भाई दूज)

    सोमवार- 4 नवंबर (वैकल्पिक-एक दिन की छुट्टी लें)

    2) शुक्रवार- 15 नवंबर (गुरु नानक जयंती)

    शनिवार-16 नवंबर

    रविवार-17 नवंबर

    यह भी पढ़ें- बजट में करना चाहते हैं विदेश की सैर, तो इन वीजा फ्री देशों को करें अपनी बकेट लिस्ट में शामिल

    Picture Courtesy: Freepik