Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Dham Yatra 2024: केदारनाथ जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, तीर्थ यात्रा में नहीं आएगी कोई अड़चन

    Updated: Sat, 11 May 2024 04:15 PM (IST)

    भक्तों के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा 10 मई 2024 से ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुकी है। हर साल की तहर इस बार भी यात्रा के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस यात्रा बिना किसी अड़चन के पूरा करने के लिए हर तीर्थ यात्री को कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत हैं. अपने सफर को अच्छा बनाने के लिए आप भी इन टिप्स को जरूर करें फॉलो।

    Hero Image
    केदारनाथ मंदिर की यात्रा आरामदायक और यादगार बनाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kedarnath Yatra 2024: केदारनाथ धाम के कपाट बीते दिन खोल दिए गए. इस अवसर को भक्तों ने बड़े ही धूम-धाम से मनाया। ऐसे में भक्तों ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की 'चार धाम यात्रा' को प्लान करना शुरू कर दिया है। केदारनाथ मंदिर की यात्रा आरामदायक और यादगार बनाने के लिए, आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इनको फॉलो करने से आपका सफर बिना किसी प्रॉब्लम से आसानी से बीत जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिटनेस का पहले से दें ध्यान

    केदारनाथ का सफर फिजिकली और मेंटली दोनों रूप से थका देने वाली होता है। केदारनाथ ट्रेक लगभग 16 किमी लंबा है और गौरी कुंड से शुरू होता है। पहले 5-6 किमी के बाद जैसे-जैसे ट्रेक ऊपर की ओर मुड़ता है, कठिनाई बढ़ती जाती है। इस हिसाब से आपकी तैयारी यात्रा से एक महीने पहले शुरू हो जानी चाहिए. तेज चलना, हल्की जॉगिंग और साँस लेने के एक्सरसाइज ऐसे तरीके हैं जिनसे आप कठिन ट्रेक के लिए तैयारी कर सकते हैं।

    अपने साथ हमेशा कुछ खाने का रखें

    मंदिर तक का सफर लंबा और कठिन है और इसके एंड तक आप काफी थक जाएंगे। अपनी हेल्थ और एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए, स्नैक्स जैसे मूंगफली, खजूर, चॉकलेट और एनर्जी बार जैसे हल्के लेकिन हेल्दी स्नैक्स खाते रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा खुद को हाइड्रेटेड रखने की सलाह भी दी जाती है.

    यह भी पढ़ें -  आखिर क्‍यों? Kedarnath Dham के कपाट खुलने के एक दिन बाद शुरू होती है बाबा केदार की आरती व नित्य पूजा, पीछे है यह कारण

    अपना होटल या गेस्टहाउस पहले ही कर लें बुक 

    केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों के लिए रहने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं। जिन लोगों को आराम चाहिए वह आश्रम और गेस्टहाउस चुनके हैं. कुदरत का अनुभव चाहने वाले लोग टेंट वाले स्टे में रहना पसंद करते हैं। ऐसे में, पहले से बुकिंग करके रखना सही है। क्योंकि चार धाम यात्रा के दौरान ठहरने की मांग अधिक होती है।

    जेब में कैश रखें

    अपने साथ काश ले जाना जरूरी है क्योंकि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की वहां सीमित पहुंच है। वहां एटीएम उपलब्ध हैं, लेकिन अचानक काम करना बंद कर सकते हैं या उनका उपयोग करने के लिए लोगों की लंबी कतारें भी लग सकती है।

    यह भी पढ़ें -  Kedarnath Yatra 2024: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, ऐसे करें यात्रा का रजिस्ट्रेशन

    जरूरी चीजों को रखें साथ

    स्वेटर, गर्म जैकेट, थर्मल, टोपी, शूज, दस्ताने, आईडी कार्ड, रेनकोट, फर्स्ट ऐड किट, सनस्क्रीन और एक पावर बैंक जैसी जरूरी चीजें ले जाएं। बैटरी से चलने वाली टॉर्च भी काम आ सकती है। मानसून के मौसम के दौरान सफर करने से बचें क्योंकि चट्टानें गिरने और लैंड स्लाइड से आप कई दिनों तक केदारनाथ में फंसे रह सकते हैं। ऑफिशियल गाइडलाइन्स का पालन करें और मौसम और समाचारों से अपडेट रहें।