Khimsar Fort: खिमसर किले में आज लेंगी स्मृति ईरानी की बेटी सात फेरे, जानें क्यों इतना खास है यह किला
Khimsar Fort खिमसर किला राजस्थान के खूबसूरत किलों में से एक है। जहां आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लेंगी। तो आइए जानते हैं इस किले की खासियत।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Khimsar Fort: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला संग आज यानी गुरुवार को राजस्थान के नागौर जिले के खिमसर किले में सात फेरे लेंगी। जो पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है। किले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसे थ्री-डी लाइटिंग से सजाया गया है। शादी के कार्यक्रम को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है। जिसमें शेनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला के परिवार के लोगों के अलावा कुछ बेहद खास मेहमान ही शामिल होंगे। शादी के लिए कपल ने जो डेस्टिनेशन चुना है खिमसर किला, वो कई मायनों में बेहद खास है।
खिमसर किले की खासियत
रेत के टीलों से घिरा खिमसर किला, अब एक हेरिटेज होटल है। राजस्थान का ये खूबसूरत किला जोधपुर और बीकानेर के बीच खिमसर नामक गांव में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण राव करम जी ने आज से 500 साल पहले करवाया था। खिमसर किले की सुंदरता की वजह से इसे अब एक होटल में बदल दिया गया है। किले का एक हिस्सा शाही परिवार के वंशजों के लिए सुरक्षित रखा गया हैं।
खिमसर किला अपनी खूबसूरती और वास्तुकला के लिए दुनियाभर में मशहूर है। आज के समय में भी इसकी बनावट में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। किले की बनावट को देखते हुए आप उस जमाने के ठाठ-बाठ का अंदाज़ा लगा सकते हैं। खूबसूरत व्यू के साथ ये होटल आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। रॉयल वेडिंग के लिहाज से तो ये जगह बेस्ट है ही लेकिन अगर आप पार्टनर संग वेलैंटाइन वीक में कहां जाएं इसकी प्लानिंग कर रहे हैं, तो उस लिहाज से भी ये जगह है एकदम बेस्ट।
खिमसर फोर्ट के आसपास घूमने वाली जगहें
सैंड ड्यून विलेज
सैंड ड्यून विलेज मेन सिटी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है, जहां आप कैमल राइडिंग के मजे ले सकते हैं। यहां का शांत वातावरण, पुराने स्टाइल में बने घर यानी झोपड़ियां इस जगह के एडवेंचर को दोगुना करती हैं।
द विलेज खिमसर
खिमसर फोर्ट और खिमसर गांव की यात्रा दोनों ही आपकी यहां की यात्रा को यादगार बनाने का काम करते हैं। यहां पर टूरिस्ट एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के भी मजे ले सकते हैं।
नागौर
खिमसर किला, नागौर में स्थित है तो यहां आकर नागौर की सैर मिस न करें। यह शहर अपने बड़े पशु मेले के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां पर कैमल रेस भी होती जिसको देखने दूर दराज से लोगों की भीड़ उमड़ती है।
खिमसर फोर्ट हेरिटेज होटल ऐसे टूरिस्ट्स के लिए बेहतरीन जगह है जो राजस्थान के रिच कल्चर और खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं। थार डेजर्ट के टीलों के बीच स्थित इस होटल में चारों ओर फैली हरियाली यहां की शोभा बढ़ाने का काम करती है। खिमसर फोर्ट हेरिटेज होटल को अपनी शानदार सर्विसेज़, स्टॉफ के बिहेवियर की वजह से कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
Pic credit- khimsarhotels/Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।