ठंड में कश्मीर के स्पॉट बन जाते हैं स्वर्ग, घूमने जाएं तो तस्वीर लेना न भूलें
कश्मीर एक बेहद खूबसूरत जगह है। यहां सर्दियों में बर्फबारी होने से कुछ स्पॉट स्वर्ग जैसे दिखने लगते हैं। ऐसे में अगर आप इस ठंड में जा रहे हैं तो यहां घूमें और तस्वीरें लें...
केबल कार की सवारी
कश्मीर में गुलमर्ग सर्दियों में घूमने की शानदार जगह है। यहां पर केबल कार की सवारी करने का एक अलग ही मजा है। बर्फबारी के दौरान केबल कार पर सवार हो कर कश्मीर के मनोरम सौंदर्य को निहारना काफी अच्छा लगता है। इस दौरान यहां से अविस्मरणीय दृश्यों को कैमरे में कैद किया जा सकता है।
लद्दाख में मस्ती
जाड़े के सीजन में कश्मीर का लद्दाख इलाका तो मानो पूरा बदल जाता है। ऐसे में लद्दाख यात्रा-सूची में उच्च स्थान पर रखना चाहिए। लद्दाख एक सुरम्य क्षेत्र है जो पयर्टकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कड़ाकेदार सर्दी के बीच बर्फीली पहाड़ियों बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप भी यहां मस्ती कर सकते हैं।
बर्फबारी का आनन्द
कश्मीर पृथ्वी पर एक स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। यह जगह नवविवाहित जोड़ों की पहली पसंद हैं। यहां पर श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे इलाकों में बर्फबारी के बीच के पार्टनर व दोस्तों के साथ मस्ती का अलग ही आनंद है। इन स्थानों पर बने रिजॉर्ट आदि में अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं।
स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग
कश्मीर में सर्दियों की छुट्टी में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ होती है। भीड़ को देखते हुए ऐसा लगता है कि मानों यहां पर स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का ये एक सीजन होता है। कश्मीर में बर्फ की ढलानों पर मस्ती करने के लिए गुलमर्ग सबसे अच्छा स्थान माना जाता है।
चादर ट्रेक का मजा
सर्दियों में कश्मीर जाकर अगर यहां की फेमस चादर ट्रेक का मजा न लिया तो समझें कुछ मजा नहीं लिया। लद्दाख इलाके में चादर ट्रेक को बर्फीला रेगिस्तान भी कहा जाता है। एडवेंचर टूरिस्ट के लिए यह स्थान बेहद रोमांचकारी है। यहां पर घूमना और तस्वीर क्लिक करना पर्यटकों को काफी अच्छा फील कराता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।