Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों इतने खास हैं जापान के Love Hotels, कपल्स की प्राइवेसी का आखिर किस तरह रखते हैं ख्याल?

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 02:41 PM (IST)

    आपने दुनियाभर के मशहूर और महंगे होटलों के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी लव होटल (Japan Love Hotel) के बारे में सुना है? बता दें ये होटल सिर्फ अपनी लग्जरी के लिए ही नहीं बल्कि एक खास वजह से भी बेहद मशहूर हैं। कपल्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाए गए इन होटल्स में लाइटिंग म्यूजिक सिस्टम और बाथटब जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

    Hero Image
    कैसे कपल्स की पसंद बन गए जापान के Love Hotels? (Image Source: X)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पहली बार लव होटल (Japan Love Hotel) शब्द का इस्तेमाल साल 1968 में ओसाका के होटल के लिए किया गया था, लेकिन आज यह कॉन्सेप्ट सिर्फ जापान तक ही सीमित नहीं रहा है। इसके बाद से कुछ ही समय में दुनियाभर में इस तरह के हजारों होटल खुल गए थे, जो कपल्स को प्यार भरे पल बिताने के लिए अकेले रहने की जगह मुहैया कराते थे। यह बात खासकर युद्ध के बाद के दौर की याद दिलाती है जब ज्यादातर यंग कपल्स अपने परिवारों के साथ रहते थे, यही वजह है कि पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए इस तरह के होटल (Japanese Love Hotels) काफी लोकप्रिय हो गए। आइए इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताते हैं इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image Source: Instagram)

    जापान से आया लव होटल का कॉन्सेप्ट

    लव होटल, जैसा कि नाम से ही साफ हो रहा है, कपल्स के लिए खासतौर से डिजाइन किए गए होटल हैं। ये होटल ट्रेडिशनल होटलों से काफी अलग होते हैं और इनकी खासियत है कि इन्हें आमतौर पर घंटों के हिसाब से बुक किया जाता है, ना कि दिन या रात के हिसाब से। यह सुविधा उन कपल्स के लिए बहुत फायदेमंद होती है जो थोड़े समय के लिए एक प्यार भरे लम्हें बिताने के लिए शहर से दूर किसी खास और आरामदायक जगह की तलाश में होते हैं।

    इस तरह के होटलों की शुरुआत जापान में 1968 में ओसाका में हुई थी और आज पूरे जापान में ऐसे हजारों  होटल मौजूद हैं। इन होटल्स के फेमस होने की बड़ी वजह यह है कि ये कपल्स को एक पर्सनल और सेफ माहौल देते हैं। इन होटलों में अक्सर रोमांटिक थीम वाले कमरे, खास सुविधाएं और प्राइवेसी पर खास फोकस किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Honeymoon के लिए फेमस हैं भारत की ये 5 जगहें, एक-दूजे के बेहद करीब आ जाएंगे NewlyWed Couples

    लाइटिंग शो, जकूजी और बहुत कुछ

    जापान के कई लव होटल रोमांचक थीम पर बेस्ड होते हैं, जैसे कि स्पेस क्राफ्ट, गुफाएं या समुद्र के नीचे का दृश्य। इन होटलों में अक्सर अनोखे इंटीरियर डिजाइन होते हैं, जिसमें लाइटिंग शो और आरामदायक माहौल होता है। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इन होटलों में आमतौर पर खिड़कियां ही नहीं बनाई जाती हैं, ताकि मेहमानों को पूरी तरह से पर्सनल एक्सपीरिएंस मिल सके। ज्यादातर लव होटल शहर के बाहरी इलाकों या हाईवे के आसपास मौजूद होते हैं, ताकि गेस्ट्स आसानी से पहुंच सकें और शहर की भीड़भाड़ भी उन्हें तंग न करे। इसके अलावा ये होटल कई अन्य सुविधाएं भी देते हैं, जैसे कि जकूजी, मूड लाइटिंग, बाथटब और कपल्स के लिए अलग-अलग तरह के आरामदायक बेड।

    (Image Source: Instagram)

    कई देशों में फेमस हैं 'लव होटल'

    जापान के अलावा, एशिया के कई अन्य देशों में भी रोमांस होटल काफी फेमस हैं। इनमें से कुछ देशों में, जैसे कि दक्षिण कोरिया और थाईलैंड में लव होटल को 'मोटल' भी कहा जाता है। इनमें से कई होटलों के कमरे कैप्सूल साइज के भी होते हैं, जो कॉम्पैक्ट एरिया के शौकीन लोगों के लिए डिजाइन किए जाते हैं। ऐसे रूम्स का मकसद भी किसी न किसी तरह कपल्स को रोमांटिक माहौल देना ही होता है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या आप थक चुके हैं? तन-मन की शांति के लिए इन Wellness Travel Destinations को करें एक्‍सप्‍लोर