Jaisalmer Desert Festival 2022: जैसलमेर में 13 फरवरी से शुरू हो रहा है डेजर्ट फेस्टिवल, जहां आकर कर सकते हैं फुल एंजॉय
Jaisalmer Desert Festival 2022 जैसलमेर में 13 फरवरी से शुरू हो रहा है डेजर्ट फेस्टिवल जो 16 फरवरी तक चलने वाला है। जिसमें शामिल होने भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं। तो अगर इस महीने कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं जो जैसलमेर है बेस्ट।

वैसे तो अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना जैसलमेर घूमने के लिए बेस्ट होता है लेकिन अगर आप यहां की रौनक, संस्कृति, ट्रेडिशनल जायकों का मज़ा लेना चाहते हैं तो फरवरी महीने का प्लान बनाएं क्योंकि यहां 13 फरवरी से शुरू होने जा रहा है डेजर्ट फेस्टिवल। जिसमें आप अकेले आएं, फैमिली या फिर दोस्तों के साथ, एंजॉयमेंट की फुल गारंटी है।
फेस्टिवल का आयोजन
जैसलमेर से करीब 40 किमी दूर स्थित सैम रेत टिब्बा में यह फेस्टिवल मनाया जाता है।
View this post on Instagram
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के खास आकर्षण
- जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में आकर आप राजस्थान के लोक नृत्य, लोक-संगीत, लोक संस्कृति, घूमर और स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश की जाने वाली तरह-तरह की कलाओं का आनंद ले पाएंगे।
- सजे संवरे ऊंट उनकी सफारी, पारंपरिक परिधानों में कलाकृतियां करते हुए लोगों को देखने का अलग ही मजा है।
- कैमल के साथ डेजर्ट सफारी करने का भी अलग ही रोमांच है। और तो और पोलो खेलने की भी व्यवस्था होती है।
- हाथ से बनी चीज़ों का शौक रखते हैं तो इस फेस्टिवल में आकर आप हैंडीक्रॉफ्ट चीज़ों की खरीददारी भी कर सकते हैं।
- फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए तो यह जगह जन्नत से कम नहीं। इसलिए अच्छा फोन या कैमरा कैरी करना बिल्कुल न भूलें।
जैसलमेर की अन्य मशहूर और घूमने वाली जगहें
1. पटवों की हवेली
इस हवेली को बनाने में पूरे 50 साल लगे थे। जैसलमेर में सबसे बड़ी और सबसे ख़ूबसूरत नक़्काशीदार हवेली है यह। जैसलमेर आएं हैं तो इस आकर्षण को देखना मिस न करें।
2. गड़ीसर झील
जैसलमेर के पहले राजा रावल जैसल द्वारा 14वीं सदी में इस झील का निर्माण करवाया गया था। इसके आसपास कई छोटे मंदिर और तीर्थस्थल बने हुए हैं जो झील के खूबसूरती को दोगुना करते हैं।
View this post on Instagram
3. मंदिर पैलेस
जिसे ’ताज़िया टॉवर’ के नाम से भी जाना जाता हैं। ताज़िए के शेप में यह महल, एक के ऊपर एक मंजिल के साथ खड़ा है। महल की हर एक मंजिल के छज्जे की नक़्काशी देखते बनती है। जो मुस्लिम कारीगरों की कला का बेहतरीन नमूना पेश करती है। अब यह पैलेस सैलानियों के लिए, हैरिटेज होटल में बदल दिया गया है।
View this post on Instagram
कैसे पहुंचें जैसलमेर
रेल मार्ग: आप ट्रेन से जोधपुर, उदयपुर या दिल्ली आ सकते हैं, जहां से जैसलमेर के लिए लगातार बसें चलती रहती हैं।
सड़क मार्ग: जैसलमेर सड़क मार्ग से कई शहरों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, उत्तराखंड, जोधपुर, जयपुर या बीकानेर से कुछ ही घंटों का सफर तय करके जैसलमेर पहुंचा जा सकता है।
हवाई मार्ग: जैसलमेर पहुंचने का नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर है। यहां से आप बस या कैब से आसानी से जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के लिए पहुंच सकते हैं।
Pic credit- pictionarybyhemendra/Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।