Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समुद्र पर बने देश के इस सबसे खतरनाक पुल पर क्‍या कभी किया है सफर?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 01:52 PM (IST)

    यह भारत का एकमात्र ऐसा पुल है, जो समुद्र के ऊपर बना है और प्रकृति की ख़ूबसूरती को अपने में समेटे हुए है।

    समुद्र पर बने देश के इस सबसे खतरनाक पुल पर क्‍या कभी किया है सफर?

    हम सभी ने ट्रेन के सफर का मजा लिया होगा, खिड़की वाली सीट पर बैठने की जिद की होगी ताकि बाहर के नजारे का आनंद उठा सके। मगर जब इस रेलवे पुल से ट्रेन गुजरती है तो लोग डर से कांप उठते हैं, कोई अनहोनी ना हो जाए इसके लिए आंखें मूंद कर प्रार्थना करते हैं, क्‍योंकि यहां सिर्फ दुर्घटना नहीं बल्कि भीषण दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है और इसीलिए शायद इसे भारत का सबसे खतरनाक पुल कहा जाता है। मगर वो कहते हैं न, डर में भी एक अलग तरह का रोमांच होता है और इसके दीवानों के लिए तो पामबन पुल से होकर गुजरना जीवन भर के लिए एक अनुठा अनुभव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पुल ही अनुठा है, तमिलनाडु में स्थित यह भारत का ऐसा पुल है जो समुद्र के ऊपर बना हुआ है और साथ ही प्रकृति को खूबसूरती को अपने में समेटे हुए है। यूं कह सकते हैं कि यह प्रकृति और तकनीक का बेजोड़ मेल है।

    वहीं ऐतिहासिक भी है, पामबन पुल का निर्माण ब्रिटिश रेलवे द्वारा 1885 में शुरू किया गया था। ब्रिटिश इंजीनियरों की टीम के निर्देशन में गुजरात के कच्छ से आए कारीगरों की मदद से इसे खड़ा किया गया था और 1914 में इसका निर्णाम कार्य पूरा हुआ था। यानि यह करीब 100 साल पुराना हो चुका है, मगर अब भी ज्‍यों का त्‍यों बना हुआ है।

    यह पुल बीच में खुलता भी है। हालांकि कंक्रीट के 145 खंभों पर टिके इस पुल को समुद्री लहरों और तूफानों से ख़तरा बना रहता है। पहले यह देश का सबसे बड़ा समुद्र पुल हुआ करता था जिसकी लम्‍बाई 2.3 किमी. है। मगर अब मुंबई बांद्रा कुर्ला पुल सबसे बड़ा है।

    तमिलनाडु का यह पुल रामेश्वरम से पामबन द्वीप को जोड़ता है। ऐसे में अगर आप रामेश्‍वरम जाना चाहते हैं तो अपने सफर को रोमांचक बनाने के लिए पामबन पुल से होकर जा सकते हैं। समुद्र की लहरों के बीच सफर का रोमांच...सिर्फ इसकी कल्‍पना करके भी देखेंगे तो आपको जरूर रोमांच का एहसास होगा।

    यह भी पढ़ें- अब भी बाकी हैं इन जगहों पर महाभारत युद्ध के निशां

    बर्फीली वादियों में स्‍कीइंग का लेना है मजा तो ये जगहें हैं बेस्‍ट