Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी जाने वालों के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है 'मातारानी राजधानी पैकेज', जानें इसकी डिटेल्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2022 07:19 AM (IST)

    IRCTC Tour Package मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों के लिए आईआरसीटीसी ने मातारानी राजधानी पैकेज नामक एक टूर पैकेज बनाया है। जिसके तरह आप काफी कम बजट में यहां की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

    Hero Image
    IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी का मातारानी टूर पैकेज

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी का दर्शन हर घूमने-फिरने वालों की लिस्ट में शामिल होता है, अगर आप थोड़े धार्मिक प्रवृत्ति के हैं तो। वैसे वैष्णो देवी जाने का प्लान तो लोग कई बार बनाते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से जा नहीं पाते, तो ऐसे ही लोगों के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार टूर पैकेज, जिसमें आपको बस जाने की प्लानिंग करनी है बाकी किसी चीज़ की टेंशन नहीं लेनी। भारतीय रेलवे 'मातारानी राजधानी पैकेज' में एसी ट्रेन में सफर करने से लेकर आरामदायक होटल में ठहरने, खाने-पीने हर एक चीज़ की सुविधा मिलेगी। जान लें मातारानी राजधानी पैकेज से जुड़ी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेज के डिटेल्स-

    पैकेज का नाम- Matarani Rajdhani Package

    पैकेज की अवधि- 3 रात और 2 दिन

    ट्रैवल मोड- ट्रेन

    डेस्टिनेशन कवर्ड- जम्मू, कटरा

    मिलेगी यह सुविधा

    - आने-जाने के लिए 3एसी कोच ट्रेन की सुविधा मिलेगी। मातारानी राजधानी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8 बजकर 40 मिनट पर चलती है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तक जाने के लिए आपको जम्मू के कटरा तक ट्रेन से पहुंचाया जाएगा।

    - इस टूर पैकेज में 2 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 1 डिनर की सुविधा मिलेगी।

    - रहने के लिए होटल जिसमें कंट्री रिसॉर्ट या इसी से मिलते-जुलते किसी होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी। मतलब घूमने-फिरने के साथ आराम भी किया जा सकता है। 

    यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

    1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 8300 रुपये चुकाने होंगे।

    2. वहीं दो लोगों के लिए 6585 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

    3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 6390 रुपये का शुल्क देना होगा।

    4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 5440 और बिना बेड के 4755 रुपए देने होंगे।

    तो सोचना क्या बनाएं यहां का प्लान। इस टूर पैकेज में परिवार सहित जाने पर पैसे की ज्यादा बचत होगी।

    Pic credit- pexels