Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: दुबई की सैर कराएगा भारतीय रेलवे, जानें टूर से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 05:07 PM (IST)

    भारतीय रेलवे अब लोगों को दुबई की सैर कराने की तैयारी में है। अगर आप देश से बाहर कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी दुबई टूर का पैकेज लेकर आया है। तो चलिए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी-

    Hero Image
    होली के बाद दुबई की सैर कराएगा IRCTC

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: अगर आप देश के बाहर कहीं घूमने का विचार बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के इस टूर पैकेज के जरिए आप दुबई की सैर कर पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको फ्लाइट सहित घूमने, खाने और रहने की सभी सुविधाएं दी जाएगी। पांच दिन और चार रातों वाले टूर पैकेज के तहत आप 11 मार्च से 15 मार्च तक दुबई की अलग-अलग जगहों की सैर कर पाएंगे। तो चलिए विस्तार में जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों की कर सकेंगे सैर

    आईआरसीटीसी के इस दुबई टूर के जरिए आप दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा, म्यूजिकल फाउंटेन शो, डेजर्ट सफारी, कई बड़े मॉल, डोव क्रूज की सैर, अबुधाबी का सिटी टूर एवं फरारी वर्ल्ड आदि घूम सकेंगे। इस टूर पैकेज के तहत आने-जाने के किराए, थ्री स्टार में रहने की सुविधा, ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर की व्यवस्था कराई गई है। दुबई जाने वाले पर्यटकों को सीधे लखनऊ से दुबई तक की फ्लाइट मिलेगी और लौटते समय भी दुबई से लखनऊ तक के सफर का इंतजाम किया गया है।

    क्या होगा किराया

    किराए की बात करें तो दो से तीन व्यक्तियों के ठहरने के लिए इस पैकेज का किराया 85100 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। वहीं, एक व्यक्ति के लिए पैकेज का मूल्य 101800 रुपये है। इसके अलावा बच्चे का किराया बेड सहित मूल्य 84400 और 73300 बिना बेड के रहेगा। इस टूर पैकेज का मजा उठाने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या प्रयागराज जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय से बुकिंग करा सकते हैं।

    पैकेज में शामिल नहीं ये चीजें

    • एयरपोर्ट टैक्स या फ्यूल सरचार्ज में कोई बढ़ोतरी।
    • भोजन पूर्व निर्धारित है और मेनू का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
    • चालकों, गाइडों, प्रतिनिधि आदि के लिए सभी प्रकार के टिप्स।
    • कोई भी व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, नियमित मेनू से अलग भोजन और पेय आदि।
    • आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं।
    • मिरेकल गार्डन या वॉल ऑफ फ्रेम का वैकल्पिक दौरा।

    बुकिंग के लिए इन डॉक्यूेंट्स की होगी जरूरत

    • एंट्री तारीख से 6 महीने के लिए वैलिड पासपोर्ट की जेपीईजी फॉर्मेट में कलर स्कैन कॉपी।
    • बुकिंग के समय पैन कार्ड की फोटो कॉपी। जेपीईजी फॉर्मेट में कलर स्कैन कॉपी।
    • जेपीईजी फॉर्मेट में आवेदक की हाल की तस्वीरों की कलर स्कैन कॉपी।
    • तस्वीरें 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिए और इनका आकार 3.5x4.5 सेमी होना चाहिए।
    • तस्वीर का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए और चेहरा 80% नजर आना चाहिए।

    Picture Courtesy: Freepik