IRCTC Tour Package: मात्र 16 हजार में हिल स्टेशन की सैर करा रहा भारतीय रेलवे, जानें पैकेज से जुड़ी फुल डिटेल्स
IRCTC Tour Package गर्मियों में अगर आप भी किसी हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के जरिए आप कम बजट में कई सारी जगह घूम सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: गर्मियों का सीजन आते ही लोग अक्सर वेकेशन की प्लानिंग करने लगते हैं। ऐसे में लोगों को देश-विदेश घुमाने के मकसद से हर साल इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अलग-अलग टूर पैकेज का एलान करता है। इसी क्रम में गर्मियों में लोगों को ठंड का अहसास कराने के मकसद से आईआरसीटीसी ने एक नए टूर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के जरिए आपको पंजाब और हिमाचल प्रदेश घूमने का मौका मिलेगा। तो अगर आप भी गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी-
कब से शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी की तरफ से जारी यह टूर पैकेज 10 मार्च से शुरू होगा। 5 रातों और 6 दिन वाले इस पैकेज के लिए 24 मार्च तक हर शुक्रवार ट्रेन मिलेगी। यानी आपको इस टूर के लिए 10, 17 और 24 मार्च को ट्रेन मिलेगी। आप अपनी सुविधा के मुताबिक यात्रा की तारीख का चुनाव कर सकते हैं। इस टूर पैकेज के तहत आप चंडीगढ़, शिमला और कुफरी की सैर कर पाएंगे। इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी।
ऐसा होगा यात्रा का शेड्यूल
भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। इसके लिए आपको लखनऊ से पिक किया जाएगा और फिर आपकी यह यात्रा शुरू होगी। इस टूर के तहत आपको रोज गार्डन, रॉक गार्डन, मनसा देवी मंदिर, पिंजौर बाग, सुखना झील आदि घूमने का मिलेंगे। यात्रा पूरी होने के बाद आपको फिर से लखनऊ छोड़ दिया जाएगा और इस तरह आपका यह टूर पूरा होगा।
कितना होगा किराया
बात करें इस पैकेज के किराए की तो इस पूरे टूर के लिए अलग-अलग किराया तय किया गया है। सेकंड एसी के लिए आपको 17620 रुपये से लेकर 39225 रुपये तक देने होंगे। वहीं, थर्ड एसी के लिए आपका किराया 16420 रुपये से लेकर 38025 रुपये तक होगा। यात्रा के लिए तय किए गए इस किराए की राशि के तहत आपको ट्रेन से आने-जाने का किराया, होटल में रुकने की सुविधा, नाश्ता और रात का खाना, घूमने के लिए वाहन आदि की सुविधा दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।