IRCTC Tour Package: केवल 17 हजार में करें देवभूमि उत्तराखंड का दर्शन, जानिए पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स
IRCTC Tour Package उतराखंड भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है। यहां हर साल पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ होती है। अगर आप भी उत्तराखंड जाने का प्ल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: अगर आप भी उतराखंड के हसीन वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस शानदार ऑफर का उठा सकते हैं लाभ। यह यात्रा 7 रात और 8 दिनों का है। जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और माता वैष्णो देवी भी शामिल होंगे। इन जगहों पर हर साल देश-विदेश से बहुत-सारे पर्यटक घूमने आते हैं। तो देर किस बात की, आप भी बना लें देवभूमि उत्तराखंड घूमने का प्लान। आइए जानते हैं, इस पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी।
Immerse yourself in the positive energy as you seek blessings at some of the most venerated sites on the UTTAR BHARAT DEVBHUMI DARSHAN #tour.
Book now on https://t.co/cVdHDs67zy
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 4, 2023
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- UTTAR BHARAT DEVBHUMI DARSHAN YATRA EX VADODARA
पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- हरिद्वार , ऋषिकेश, अमृतसर, माता वैष्णोदेवी
मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की भी सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 17,100 रुपये चुकाने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Picture Courtsey: Instagram/uttrakhand_devbhoomi/

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।