Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC South India Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है साउथ इंडिया घूमने का मौका, जानें बजट और अन्य डिटेल्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 09:19 AM (IST)

    IRCTC South India Tour Package आईआरसीटीसी लेकर आया है साउथ इंडिया की खूबसूरत जगहों की सैर का मौका। ये टूर पैकेज 13 दिनों का है जिसमें आपको साउथ के धार्मिक से लेकर ऐतिहासिक जगहों को देखने का मिलेगा मौका।

    Hero Image
    IRCTC South India Tour Package: आईआरसीटीसी साउथ इंडिया भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पैकेज

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC South India Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है दक्षिण भारत के खूबसूरत जगहों की सैर का मौका। जिसमें हैदराबाद से लेकर कन्याकुमारी तक के धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों को देखने का मौका मिलेगा। ये टूर पैकेज 12 रात और 13 दिनों का है। तो इस पैकेज के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे, कैसे जाना होगा...जानें सारी डिटेल्स यहां। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेज के डिटेल्स-

    पैकेज का नाम- South India Tour By Bharat Gaurav Tourist Train

    पैकेज की अवधि- 12 रात और 13 दिन

    ट्रैवल मोड- ट्रेन

    डेस्टिनेशन कवर्ड- कन्याकुमारी, हैदराबाद, कांचीपुरम, कुरनूल टाउन, मदुरै, रामेशवरम, तंजावुर

    बोर्डिंग प्वाइंट्स- दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर

    इन जगहों को घूमने का मिलेगा मौका

    हैदराबाद- गोलकोंडा फोर्ट, स्टैच्यू ऑफ इक्विटी, चारमीनार, चौमाला पैलेस, बिड़ला मंदिर

    रामेश्वरम- रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी

    मदुरै- मीनाक्षी मंदिर

    कन्याकुमारी- कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल

    तंजावुर- बृहदेश्वर मंदिर (यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट)

    कांचीपुरम- विष्णु कांची, शिव कांची और कामाक्षी अम्मा मंदिर

    महाबलिपुरम- पंच रथ, महाबलिपुरम बीच, शोर टेंपल, अर्जुन पेनाश

    श्रीसलेम- मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग मंदिर

    मिलेगी यह सुविधा-

    1. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में 3AC कोच से आने-जाने की सुविधा।

    2. रुकने के लिए एसी रूम वाले होटल की सुविधा मिलेगी। नॉर्मल और डिलक्स दोनों तरह के होटल हैं जि्न्हें आप अपने कंफर्ट के हिसाब से चुन सकते हैं।

    3.. अच्छी क्वालिटी के रेस्टोरेंट्स में खानपान की सुविधा मिलेगी लेकिन सिर्फ वेजिटेरियन।

    4. घूमने के लिए नॉन एसी बस की सुविधा होगी।

    5. सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

    इन चीज़ों की सुविधा नहीं है यात्रा में शामिल

    - बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स

    - किसी भी तरह की रूम सर्विस के लिए आपको खुद पैसे भरने होंगे।

    - घूमने वाली जगहों की एंट्री फीस और गाइड के पैसे भी आपको ही देने होंगे।  

    यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-