Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Nepal Tour Package: मात्र 41,285 रुपये में करें विदेश की सैर, जानें इस टूर पैकेज में क्या मिल रहा है खास

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 07:10 AM (IST)

    IRCTC Nepal Tour Package भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बहुत ही खूबसूरत और शांत जगह है। तो अगर आप इस जगह घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC के इस टूर पैकेज पर डालें एक नजर जो है बेहद किफायती।

    Hero Image
    IRCTC Nepal Tour Package: आईआरसीटीसी का नेपाल टूर पैकेज, जानें कीमत

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Nepal Tour Package: कम बजट में विदेश यात्रा करनी हो तो नेपाल इस लिस्ट में टॉप पर आता है। जिसे कवर करने के लिए 5 से 7 दिन का समय काफी है। ये जगह नेचर लवर्स के लिए तो जन्नत है ही साथ ही साथ धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए भी बेस्ट। तो अगर आप इस साल फॉरेन ट्रिप करने की सोच रहे हैं, तो क्यों न नेपाल से इसकी शुरुआत करें। जिसके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही बढ़िया टूर पैकेज। 5 दिनों के इस ट्रिप में आप नेपाल की कई सारी खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं वो भी बजट में। तो और ज्यादा देर किए बिना फटाफट से जानते हैं पैकेज की डिटेल्स, जिससे समय रहते करा सकें बुकिंग। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC नेपाल टूर पैकेज की डिटेल्स

    पैकेज का नाम- ESSENCE OF NEPAL

    डेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा

    पैकेज की अवधि- 5 दिन और 4 रात

    ट्रैवल मोड- फ्लाइट

    प्रस्थान की तारीख- 30 सितबंर 2022

    कहां से कर सकेंगे सैर- बागडोगरा / एनजेपी / सिलीगुड़ी

    IRCTC नेपाल टूर पैकेज की कीमत

    - दो लोगों के लिए पैकेज की कीमत 43,170 रुपए है।

    - चार लोगों के लिए 42,130 रुपए चुकाने होंगे। 

    - छह लोगों के लिए 41,285 रुपए शुल्क देना होगा। 

    - तो वहीं 10 लोगों के लिए 39,400 रुपए होगी पैकेज की कीमत।

    - बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो बेड के साथ पैकेज की कीमत 30,365 रुपए है।

    मतलब ग्रूप में नेपाल ट्रिप का प्लान ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

    ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

    आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Pic credit- pexels