Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़ी डिटेल्स

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 06:02 PM (IST)

    IRCTC Tour Package अगर आप सिंगापुर और मेलेशिया की सैर करना चाहते हैं लेकिन बजट के कारण प्लान कैंसिल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां आप कम पैसे में सिंगापुर और मलेशिया घूम सकते हैं।

    Hero Image
    IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी टूर पैकेज के जरिए ऐसे कराएं बुकिंग

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इस टूर पैकेज के जरिए आप सिंगापुर और मलेशिया घूम सकते हैं। इस पैकेज की शुरुआत 26 मई को होगी। अगर आप भी इन जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं जरूरी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेज के डिटेल्स-

    पैकेज का नाम- Sizzling Singapore

    पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

    ट्रैवल मोड- फ्लाइट

    डेस्टिनेशन कवर्ड- मलेशिया, कोलकाता

    मिलेगी यह सुविधा-

    1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

    2. 6 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 6 लंच (Lunch) और 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

    3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।

    4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

    यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

    1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 1,20,450 रुपये चुकाने होंगे।

    2. वहीं दो लोगों को 1,00,450 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

    3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,00,450 रुपये का शुल्क देना होगा।

    4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 88,950 और बिना बेड के 77,570 रुपए देने होंगे।

    IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

    आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप सिंगापुर की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

    ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

    आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Picture Courtesy: Instagram/supernintendochalm3rs/