Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Hotels Booking: अब भारत के किसी भी शहर में सस्ते में बुक कर सकते हैं होटल, IRCTC लेकर आया शानदार मौका

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 23 May 2023 01:09 PM (IST)

    IRCTC Hotels Booking आईआरसीटीसी लेकर आया है घुमक्कड़ों के लिए एक शानदार मौका जिसमें अब आप भारत के किसी भी शहर में सस्ते में कर सकते हैं होटल की बुकिंग। जानें कैस करा सकते हैं बुकिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स।

    Hero Image
    IRCTC Hotels Booking: आईआरसीटीसी से करें बजट में होटल की बुकिंग

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Hotel Booking: लुभावने टूर पैकेज के साथ अब आईआरसीटीसी घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए एक और शानदार तोहफा लेकर आया है। जिसमें आप बजट में भारत के किसी भी शहर में आसानी से होटल की बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग वाले होटल्स के रूम भी अपनी रेंज के हिसाब से चुन सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल सर्च करना होगा आसान

    अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आने-जाने से लेकर ठहरने तक के लिए बजट फ्रेंडली ऑप्शन्स सर्च करते रहते हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है सुनहरा मौका। अब आप IRCTC के जरिए भारत के किसी भी शहर में काफी सस्ते में होटल की बुकिंग करा सकते हैं। ट्रेन, फ्लाइट या बस से आना-जाना तय करने के बाद ज्यादातर लोग होटल्स की बुकिंग करा लेते हैं, लेकिन डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद कई बार रूम देखकर पूरा मूड खराब हो जाता है। तो इसी परेशानी का हल लेकर आया है आईआरसीटीसी।

    ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

    इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप पर www.hotal.irctctourism.com वेबसाइट ओपन करें। जहां आपको रेट के साथ होटल के रूम देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर लॉगइन करके इनकी बुकिंग भी करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग वाली आईडी और उसका पासवर्ड ही काम करेगा, लेकिन अगर लॉग इन आईडी नहीं है तो रजिस्टर करके क्रिएट कर सकते हैं।

    अलग-अलग रेंज के रूम हैं अवेलेबल

    होटल के रेट को देखते हुए आप अपने बजट के हिसाब से होटल चुन सकते हैं। वेबसाइट पर इसकी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी। डेट सेलेक्ट करने के बाद बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। होटल में रुकने वाले सभी लोगों की जानकारी भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा। बुक करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। पेमेंट के लिए नई विंडो खुल जाएगी। यहां आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और वॉलेट के जरिए होटल बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं। होटल बुकिंग करने के लिए आपको इस लिंक -https://www.hotel.irctctourism.com/hotel पर जाना होगा।

    Pic credit- freepik