Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Himalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया बजट में हिमालय घूमने का मौका, यहां जानें पूरी डिटेल्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 11:54 AM (IST)

    IRCTC Himalaya Tour Package आईआरसीटीसी लेकर आया है एक ऐसा शानदार टूर पैकेज जिसमें आप कर सकते हैं शिमला मनाली और चंडीगढ़ की सैर। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी हर एक जरूरी डिटेल्स के बारे में।

    Hero Image
    IRCTC Himalaya Tour Package: आईआरसीटीसी हिमालय टूर पैकेज डिटेल्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Himalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है हिमालय घूमाने का बढ़िया मौका। 8 रात और 9 दिनों के इस पैकेज में सैलानी शिमला, मनाली और चंडीगढ़ की सैर कर पाएंगे। रूकने की पूरी व्यवस्था डिलक्स होटल में होगी। वैसे भी पहाड़ घूमने का सबसे बेस्ट टाइम समर सीजन ही होता है। तो सोचना क्या, भारतीय रेलवे के इस बजट टूर पैकेज का आप भी उठाएं फायदा। जानें यहां पूरी डिटेल्स...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेज का नाम - ग्लोरी ऑफ हिमालया (Glory of Himalaya)

    - डेस्टिनेशन कवर्ड - शिमला - मनाली - चंडीगढ़

    - ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन

    - स्टेशन और डिपार्चर टाइम - रानी कमलापति - 22.40 बजे

    - क्लास - कंफर्ट

    - मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर

    - ट्रेन नंबर - 12155/56

    - किस दिन कर सकेंगे सफर - हर शुक्रवार को

    मिलेंगी ये सुविधाएं

    - आने-जाने के लिए 3-AC कोच ट्रेन की टिकट।

    - 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर

    - सभी तरह के टैक्स

    - ठहरने के लिए डीलक्स होटल में व्यवस्था

    किस तरह से होगी ट्रिप की प्लानिंग-

    पहला दिन - भोपाल - नई दिल्ली

    दूसरा दिन - दिल्ली - शिमला

    तीसरा दिन - शिमला

    चौथा दिन - शिमला - मनाली

    पांचवा दिन - मनाली

    छठा दिन - स्नो प्वाइंट से रोहतांग पास

    सातवां दिन - मनाली - चंडीगढ़

    आंठवां दिन - चंडीगढ़ - दिल्ली

    नौवां दिन - भोपाल

    यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

    1. अगर आप इस ट्रिप पर दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 35600 रुपये चुकाने होंगे।

    2. ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 28000 रुपये का शुल्क देना होगा।

    3. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 22100 और बिना बेड के 20500 रुपए देने होंगे।

    4. 4-5 लोगोें के ग्रूप में जाते हैं तो डबल शेयरिंग का चार्ज 31400 रुपए प्रति व्यक्ति है और ट्रिपल शेयरिंग में 27000 प्रति व्यक्ति चार्ज लगेगा।

    Pic credit- freepik

    comedy show banner