IRCTC Himalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया बजट में हिमालय घूमने का मौका, यहां जानें पूरी डिटेल्स
IRCTC Himalaya Tour Package आईआरसीटीसी लेकर आया है एक ऐसा शानदार टूर पैकेज जिसमें आप कर सकते हैं शिमला मनाली और चंडीगढ़ की सैर। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी हर एक जरूरी डिटेल्स के बारे में।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Himalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है हिमालय घूमाने का बढ़िया मौका। 8 रात और 9 दिनों के इस पैकेज में सैलानी शिमला, मनाली और चंडीगढ़ की सैर कर पाएंगे। रूकने की पूरी व्यवस्था डिलक्स होटल में होगी। वैसे भी पहाड़ घूमने का सबसे बेस्ट टाइम समर सीजन ही होता है। तो सोचना क्या, भारतीय रेलवे के इस बजट टूर पैकेज का आप भी उठाएं फायदा। जानें यहां पूरी डिटेल्स...
पैकेज का नाम - ग्लोरी ऑफ हिमालया (Glory of Himalaya)
- डेस्टिनेशन कवर्ड - शिमला - मनाली - चंडीगढ़
- ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन
- स्टेशन और डिपार्चर टाइम - रानी कमलापति - 22.40 बजे
- क्लास - कंफर्ट
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रेन नंबर - 12155/56
- किस दिन कर सकेंगे सफर - हर शुक्रवार को
मिलेंगी ये सुविधाएं
- आने-जाने के लिए 3-AC कोच ट्रेन की टिकट।
- 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर
- सभी तरह के टैक्स
- ठहरने के लिए डीलक्स होटल में व्यवस्था
Fantasizing and glorious beauty of Himalayas awaits you. Perfect IRCTC trip to take your loved ones in this scorching summers for 9D/8N starts at ₹27000 /- onwards pp*. For details, visit https://t.co/udmdnnxWVC @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 26, 2022
किस तरह से होगी ट्रिप की प्लानिंग-
पहला दिन - भोपाल - नई दिल्ली
दूसरा दिन - दिल्ली - शिमला
तीसरा दिन - शिमला
चौथा दिन - शिमला - मनाली
पांचवा दिन - मनाली
छठा दिन - स्नो प्वाइंट से रोहतांग पास
सातवां दिन - मनाली - चंडीगढ़
आंठवां दिन - चंडीगढ़ - दिल्ली
नौवां दिन - भोपाल
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 35600 रुपये चुकाने होंगे।
2. ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 28000 रुपये का शुल्क देना होगा।
3. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 22100 और बिना बेड के 20500 रुपए देने होंगे।
4. 4-5 लोगोें के ग्रूप में जाते हैं तो डबल शेयरिंग का चार्ज 31400 रुपए प्रति व्यक्ति है और ट्रिपल शेयरिंग में 27000 प्रति व्यक्ति चार्ज लगेगा।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।