Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iphone 15 की कीमत में घूम सकते हैं ये पांच देश, जाने क्या हैं इनके नाम

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 05:22 PM (IST)

    किसी फॉरेन ट्रिप पर हम सब जाना चाहते हैं लेकिन कितना बजट होगा यह सवाल कॉमन है। कुछ ऐसे देश हैं जहां आप बिना अपनी जेब पर स्ट्रेस दिए आराम से घूम सकते हैं और जी भर कर एंजॉय कर सकते हैं। जानिए कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां आप iPhone 15 की किमत में अच्छे से घूम सकते हैं।

    Hero Image
    iPhone 15 के बजट में घूमें ये देश

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। हाल ही में एप्पल ने अपना नया iPhone 15 लॉन्ज किया है, जिसके लिए लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फोन की कई खासियत हैं, जिससे टेक सेवी बहुत खुश हैं, लेकिन एक खास बात और जान लीजिए। जितनी इस फोन की कीमत है, उतने पैसों में आप कहीं घूमकर आ सकते हैं। ट्रैवल आपको अपनी लाइफ में कुछ स्पेशल एक्सपीरियंस जोड़ने का मौका देता है। अगर आप भी किसी नई जगह को एक्सपलोर करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां आप iPhone 15 के जितनी कीमत में घूम सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भारत की ऐसी जगहें, जिनकी खूबसूरती कराती है विदेश में घूमने का एहसास

    मालदीव

    अगर आपको भी समंदर की लहरों को देखना पसंद है, तो मालदीव से अच्छी और कोई जगह नहीं है। अपनी भाग-दौड़ की जिंदगी से ब्रेक लेकर किसी ट्रिप पर लेजी लग्जरी का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है। यहां आप क्रुज पर जा सकते हैं, स्कूबा डाइविंग, बीच के किनारे कैण्डल नाइट डिनर, स्नॉर्कलिंग जैसी फन एक्टीविटी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो रात को मालदीव के बायोल्यूमनीसेंट बीच पर प्रकृति की सुंदरता को अनोखा नजारा देख सकते हैं। यहां आप 40 हजार से 1 लाख रुपए के अंदर आराम से घूम सकते हैं और दिल खोल कर मजे भी कर सकते हैं।

    दुबई

    लगभग सभी की ट्रैवल बकेट लिस्ट में एक बार दुबई जाना पक्का होता है। अगर आपकी भी लिस्ट में दुबई शामिल है, तो एक बार आपको इस जगह की सुंदरता को देखना ही चाहिए। लगभग एक लाख रुपए में आप यहां के लाजवाब स्काईस्क्रैपर बिल्डिंग, शॉपिंग, डेजर्ट सफारी, बेहतरीन खाना, क्रुसिंग और बीच का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां के अल खोर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी, लोकल मार्केट, लव लेक और दुबई फ्रेम जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं।

    थाइलैंड

    थाइलैंड अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है। यहां कई फन एक्टिविटीज की जा सकती हैं। व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, काइटबोर्डिंग, बंजी जंपिंग, लोकल मार्केट से शॉपिंग, बौद्ध मंदिर यहां की कुछ फेमस एक्टीविटीज में शामिल हैं। इसके साथ ही आप ग्रीन एलीफेंट सेंक्चुरी पार्क में हाथियों को खिलाने और मड बाथ का मजा भी ले सकते हैं। यहां आप लगभग 50-70 हजार रुपए के बीच आराम से घूम सकते हैं।

    मलेशिया

    मेलशिया में बीच, स्काई डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, सी-वॉकिंग, मैंग्रोव बोट सफारी जैसी कई फन एक्टीविटीज हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। मलेशिया की हरी वादियों की सुंदरता को देखने के लिए आप स्काईवे भी ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां कई लाइमस्टोन की गुफाएं देखने भी जा सकते हैं और सनवे लगून थीम पार्क में कई रोमांचक झूलों का आनंद भी ले सकते हैं। यहां घूमने का खर्च लगभग 60-70 हजार रुपए के करीब आ सकता है।

    यह भी पढ़ें: नहीं चाहते सफर के दौरान स्किन करे ‘सफर’, तो अपनाएं यह टिप्स

    इंडोनेशिया

    यहां के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट बाली में तो आप मजे कर ही सकते हैं, लेकिन उसके साथ ही और भी कई ऐसी मजेदार चीजें हैं, जिन्हें देखकर आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। केलीमुटू लेक को यहां की सबसे सुंदर जगहों में से एक माना जा सकता है। यह वोल्केनो से बने गड्ढों में बनी तीन झीलें हैं, जो तीनों ही अलग-अलग रंग की नजर आती हैं। इसके साथ ही यहां आप बीच, वोल्केनो, लोकल मार्केट और मजेदार खाने का आनंद ले सकते हैं।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner