Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर कैसे-कैसे टाइमपास करते हैं भारतीय यात्री, आप भी जान लीजिए

    By Pratima JaiswalEdited By:
    Updated: Sun, 11 Mar 2018 06:00 AM (IST)

    कई बार ट्रेन घंटों लेट हो जाती है. ऐसे में अपना समय काटने के लिए लोग अपने परिवार के सदस्यों का रिश्तेदारों को फोन कर बिना सिर-पैर की लंबी बातचीत में लग जाते हैं.

    रेलवे स्टेशन पर कैसे-कैसे टाइमपास करते हैं भारतीय यात्री, आप भी जान लीजिए

     हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें ट्रिप पर जाने का तो शौक होता है लेकिन उन्हें सफर करना बहुत ही बोझिल लगता है और हब बात हो ट्रेन में सफर करने की, तो सफर कभी-कभी बहुत ही थकान भरा हो जाता है. कभी ट्रेन लेट होती है, तो कभी ट्रेन किसी स्टेशन पर बहुत देर तक रूक जाती है. ऐसे में बहुत से लोग टाइम पास करने के नए-नए तरीके तलाश ही लेते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, भारतीयों के ऐसे ही चुनिंदा टाइम पास करने के तरीकों के बारे में, जो वो रेलवे स्टेशन पर बैठकर करते हैं. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना कुछ कहे, इधर-उधर देखकर टाइमपास 

    आपको रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो बिना किसी से कुछ कहे हुए आते-जाते लोगों को देखकर टाइमपास करते हैं. इस दौरान वो छोटी से छोटी बातों को भी नोटिस कर लेते हैं.

    सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल

    कई बार ट्रेन घंटों लेट हो जाती है. ऐसे में अपना समय काटने के लिए लोग अपने परिवार के सदस्यों का रिश्तेदारों को फोन कर बिना सिर-पैर की लंबी बातचीत में लग जाते हैं. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने सहयात्रियों से दोस्ती कर उनके साथ लंबी बातचीत में लग जाते हैं. 

    किताब के ठेले पर नजर दौड़ाना

    फिर चाहे आप किताबी कीड़े हों या कभी कभार किताब पढ़ने वाले, ट्रेन का इंतजार करते हुए रेलवे प्लेटफॉर्म पर नजदीकी बुक स्टॉल का चक्कर काटना भी टाइम पास का अच्छा जरिया है. देखने में आया है कि कॉमिक्स, पल्प फिक्शन, मैग्जीन, अखबार और चीप रोमांटिक नॉवेल्स रेलवे प्लेटफॉर्म के बुक स्टॉल पर सबसे ज्यादा बिकते हैं. 

    नींद पूरी करते हैं 

    आपकी ट्रेन 1-2 घंटे लेट है और रेलवे प्लेटफॉर्म पर आपको बैठने की जगह मिल गई है, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है अपनी नींद पूरी करने का. जब भारतीयों के पास करने के लिए कुछ नहीं होता तो टाइम पास करने के लिए अधिकतर लोग सोना पसंद करते हैं. 

     

    comedy show banner
    comedy show banner