Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करना चाहते हैं जंगल घूमते हाथियों का दीदार, तो भारत की इन 5 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

    Updated: Wed, 07 May 2025 02:32 PM (IST)

    अगर आप हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखना चाहते हैं तो भारत की ये पांच जगहें (Places to Watch Elephants) बिल्कुल परफेक्ट हैं। हाथियों के अलावा इन जगहों पर आप और भी कई जंगली जानवरों को देख सकते हैं जो अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा। आइए जानें इन जगहों के बारे में।

    Hero Image
    हाथी देखने के लिए भारत की बेस्ट जगहें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत अपने वाइल्ड लाइफ के लिए जाना जाता है। यहां कई तरह के अनोखे पक्षी और जानवर देखने को मिलते हैं। इन्में एशियाई हाथी (Asian Elephants) भी शामिल हैं, जिनकी एक बड़ी आबादी यहां निवास करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप जंगली हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखना चाहते हैं, तो भारत में कई नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं, जहां आप इन विशालकाय जीवों को नजदीक से देख सकते हैं। यहां हम आपको भारत की 5 ऐसी जगहों (Places to Watch Elephants) के बारे में बता रहे हैं, जहां आप हाथियों को देखने का अनुभव ले सकते हैं। 

    (Picture Courtesy: Freepik)

    पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, केरल

    केरल की प्राकृतिक सुंदरता और हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हाथियों को देखने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यह सेंचुरी पेरियार झील के आसपास फैला हुआ है, जहां नौका विहार (बोट सफारी) के दौरान हाथियों को नदी किनारे पानी पीते हुए देखा जा सकता है। यहां बाघ, गौर, सांभर और लंगूर जैसे अन्य जंगली जानवर भी पाए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो भारत की ये 5 जगहें हैं एकदम परफेक्ट

    काजीरंगा नेशनल पार्क, असम

    यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा नेशनल पार्क न केवल एक सींग वाले गैंडे के लिए मशहूर है, बल्कि यहां हाथियों की भी एक बड़ी आबादी है। असम के इस नेशनल पार्क में हाथियों के झुंड को घास के मैदानों और दलदली इलाकों में घूमते हुए देखा जा सकता है। जीप सफारी और हाथी सफारी के माध्यम से आप इन जंगली हाथियों के साथ-साथ बाघ, जंगली भैंस और दूसरे पक्षियों को भी देख सकते हैं।

    जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

    भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट न केवल बाघों के लिए मशहूर है, बल्कि यहां हाथियों के झुंड भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। रामगंगा नदी के किनारे हाथियों को पानी पीते और नहाते हुए देखना एक कभी न भूलने वाला अनुभव है। जंगल सफारी के दौरान आप हाथियों के अलावा तेंदुए, हिरण और कई तरह के पक्षियों को भी देख सकते हैं।

    बांदीपुर नेशनल पार्क, कर्नाटक

    कर्नाटक का बांदीपुर नेशनल पार्क नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है और यहां हाथियों को देखने के लिए बेहतरीन अवसर मिलते हैं। यह पार्क अपने सघन जंगलों और तरह-तरह के जंगली जीवों के लिए जाना जाता है। सुबह और शाम के समय जीप सफारी में आप हाथियों के झुंड को जंगल में घूमते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा, यहां बाघ, तेंदुए और भारतीय बाइसन (गौर) भी पाए जाते हैं।

    मुदुमलाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, तमिलनाडु

    तमिलनाडु का मुदुमलाई वाइल्डलाइफ सेंचुरी केरल और कर्नाटक की सीमा के पास स्थित है और यह हाथियों के लिए एक अहम निवास स्थान है। यहां हाथियों के अलावा बाघ, तेंदुए और लाल पांडा जैसे दुर्लभ जीव भी पाए जाते हैं। जंगल सफारी के दौरान आप हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में घूमते हुए देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत की इन 4 जगहों पर एक साथ नजर आते हैं पहाड़ और समुद्र, खूबसूरत होता है नजारा