Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड जाएं तो यहां की इन मशहूर जगहों को देखना बिल्कुल भी मिस न करें

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 08:47 PM (IST)

    उत्तराखंड में देखने वाली जगहों की कमी नहीं लेकिन यहां की कुछ जगहें ऐसी हैं जहां सैलानियों की भीड़ पूरे साल बनी रहती है तो आप भी अगर यहां जाएं तो इन जगहों को देखना बिल्कुल भी मिस न करें।

    Hero Image
    उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों की एक तस्वीर

    दिल्ली के आसपास रहने वालों के लिए घूमने-फिरने की सबसे नजदीक जो जगह है वो है उत्तराखंड, जहां उगते सूरज से लेकर ढलते सूरज तक इतने खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं कि सफर हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। सर्दियों के मौसम में तो उत्तराखंड के ज्यादातर भाग बर्फ की चादर ओढ़ लेते हैं। मतलब उस वक्त यहां का नजारा बस देखते ही बनता है। उत्तराखंड में वैसे तो घूमने की कई सारी जगहें हैं लेकिन आज हम यहां आपको कुछ गिने-चुने ऑप्शंस के बारे में ही बताएंगे...जिससे आप जब भी प्लान बनाएं यहां की खास जगहों को घूमना मिस न करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश

    घूमने लायक जगहें: त्रिवेणी घाट, बंजी जम्पिंग के लिए जम्पिंग हाइट्स, रिवर राफ्टिंग, लक्ष्मण झूला, राम झूला, बीटल्स आश्रम, स्वर्ग आश्रम, शिवपुरी

    मसूरी

    घूमने लायक जगहें : लाल टिब्बा, केंप्टी फॉल्स, गन हिल, क्लाउड्स एंड, कैमल्स बॅक रोड, झरीपाणि फॉल्स, भट्टा फॉल्स, कंपनी गार्डन

    धनौल्टी

    घूमने लायक जगहें: ईको पार्क, सुरकंडा देवी टेंपल, देवगढ़ फ़ोर्ट, पोटाटो फार्म, कैमपिंग एंड एडवेंचर एक्टिविटीज़ |

    हरिद्वार

    घूमने लायक जगहें: हर की पौडी, भारत माता मंदिर, चांदी देवी मंदिर, बड़ा बाज़ार, भिंगोदा कुंड, दक्ष महादेव मंदिर, मनसा देवी मंदिर और चिल्ला वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी

    देहरादून

    घूमने लायक जगहें: फॉरेस्ट रिसर्च इन्स्टिट्यूट, रॉबर्स केव, टपकेश्वर, सहस्त्रधारा, देहरादून ज़ू, मल्सी डियर पार्क, घंटाघर देहरादून, गुरु राम रहीम गुरुद्वारा

    इसके अलावा भी उत्तराखंड में छोटे-छोटे कई सारे गांव हैं जो शांत हैं और भीड़भाड़ से दूर हैं। लेकिन ये सारी जगहें मशहूर है, सैलानियों की हर वक्त भीड़ रहती है और अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तब तो बेस्ट हैं आपके लिए ये सारी जगहें।