Foreign Trip: पहली बार कर रहे हैं विदेश की यात्रा तो काम आएंगी 10 जरूरी बातें, यादगार हो जाएगी ट्रिप
फॉरेन ट्रिप का नाम सुनते ही लोग खुशी से झूम उठते हैं। क्योंकि हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश में घूमने जाएं। लेकिन कई बार एक्साइटमेंट के चक्कर में लोग सही से तैयारियां नहीं कर पाते हैं। अगर आप पहली बार विदेश की यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर ही रखना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फॉरेन ट्रिपन पर जाने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन अगर आप पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। पासपोर्ट और वीजा से जुड़े दस्तावेजों की सही जानकारी रखना, वहां की करेंसी और खर्चे की प्लानिंग करना, कानूनी जानकारी रखना और संस्कृति को समझना आपकी यात्रा को आसान बना सकता है।
साथ ही, फ्लाइट बुकिंग से लेकर होटल में ठहरने तक हर चीज में सावधानी बरतना जरूरी होता है। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। आइए उन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-
विदेश यात्रा पर जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- विदेश जाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज पासपोर्ट होता है। इसे सबसे पहले बैग में रख लें। सफर के दौरान अगर आपका सामान चोरी हो जाता है या खो जाता है तो ऐसे मुसीबत आने पर परेशानी से बचने के लिए अपने पासपोर्ट की कॉपी अपने पास जरूर रखें। कॉपी होने पर आप अपनी नागरिकता साबित करना आसान रहेगा।
- विदेश का मौसम और वातावरण कई बार आपको बीमार बना सकता है। वहां मेडिकल फैसलिटीज काफी महंगी हैं, तो ऐसे में बेहतर होगा कि अपने डॉक्टर और इंश्योरेंस से संबंधित सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख लें। अगर आप किसी गंभीर बीमारी से नहीं जूझ रहे, तो एक फर्स्ट एड बॉक्स ज़रूर कैरी करें।
- अगर आप किसी देश को महज देखना नहीं, बल्कि जानना और समझना चाहते हैं, तो उसकी पूरी तरह से रिसर्च करके ही जाएं। जरूरी डिटेल्स कहीं नोट भी कर सकते हैं।
- विदेश यात्रा के लिए फिट रहना बेहद जरूरी होता है। कई बार आपको देर तक पैदल चलना पड़ सकता है। जिससे अगर आप फिट नहीं हुए तो परेशानी बढ़ सकती है।
- घूमने का प्लान बनाते समय वहां के मौसम के बारे में पूरी रिसर्च कर लें, फिर उसी के हिसाब से अपनी पैकिंग करें।
- विदेश यात्रा के दौरान कम से कम सामान कैरी करें। ऐसे कपड़े पैक करें, जिन्हें आप मल्टीपल तरीकों से कैरी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि विदेश यात्रा के दौरान न करते हुए भी शॉपिंग हो ही जाती है। तो आपके लौटते समय एयरपोर्ट पर एक्ट्रा पेमेंट करना पड़ सकता है।
- अगर आप ऐसे किसी यात्रा पर जा रहे हैं, जहां इंग्लिश नहीं बोली जाती, तो वहां की लोकल लैंग्वेज में अपने होटल का नाम-पता फोन या डायरी में लिखकर रख लें। इससे टैक्सी सर्विस लेते समय दिक्कतें कम होंगी। आप आसानी से संपर्क कर सकेंगे। कोशिश करें थोड़ी बहुत वहां की भाषा सीख लें।
- अगल-अलग देशों में अलग-अलग तरह के प्लग्स होते हैं। इसलिए अगर आप अपना फोन विदेश में यूज कर रहे हैं, तो अपने साथ यूएसबी चार्जर ही कैरी करें। पावर बैंक जरूर रखें।
- विदेश यात्रा के दौरान वहां के लोकल लोगों से अच्छे से बर्ताव करें। साथ ही वहां के नियम-कायदों का सख्ती से पालन करें।
यह भी पढ़ें: ऑफिस से 5 दिन की छुट्टी लेकर भी कर सकते हैं विदेश यात्रा, इन 3 देशों में जाना बहुत आसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।