Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surfing Spots In India: सर्फिंग पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन खूबसूरत बीच को करें एक्सप्लोर

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 04:47 PM (IST)

    Surfing Spots In India कोवलम सर्फ स्पॉट के लिए जाना जाता है। खासकर अगस्त महीने में कोवलम बीच पर फेस्टिव सीजन रहता है। यहां आप म्यूजिक योग और सर्फ सीख ...और पढ़ें

    Hero Image
    Surfing Spots In India: सर्फिंग पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन खूबसूरत बीच को करें एक्सप्लोर

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Surfing Spots In India: आजकल सर्फिंग ट्रेंड में है। बड़ी संख्या में लोग सर्फिंग के लिए बीच पर जाते हैं। इसके लिए देश में कई प्रमुख बीच हैं। जहां आप सर्फ का आनंद अपने दोस्तों के साथ उठा सकते हैं। इसके अलावा, इन जगहों पर स्कूबा डाइविंग, बोटिंग और स्विमिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। अगर आप भी फरवरी महीने में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप सर्फिंग के लिए इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोवलम

    कोवलम सर्फ स्पॉट के लिए जाना जाता है। खासकर, अगस्त महीने में कोवलम बीच पर फेस्टिव सीजन रहता है। यहां आप म्यूजिक, योग और सर्फ सीख सकते हैं। इसके अलावा, अन्य दिनों में भी कोवलम पर सर्फिंग का मजा उठा सकते हैं। यह खूबसूरत बीच तमिलनाडु में स्थित है।

    महाबलीपुरम

    आप सर्फिंग के लिए महाबलीपुरम जा सकते हैं। आमतौर पर जून और जुलाई के महीने में महाबलीपुरम में पर्यटक अधिक आते हैं। आप फरवरी महीने में भी सर्फिंग के लिए महाबलीपुरम जा सकते हैं। महाबलीपुरम में स्थित मुमु स्कूल सर्फिंग के लिए जाना जाता है।

    वर्कला

    केरल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। समुद्र तट, ऊंचे पहाड़ और हरे भरे जंगल में प्राकृतिक नजारा देखने लायक रहता है। आप सर्फिंग के लिए वर्कला जा सकते हैं। यह खूबसूरत बीच तिरूवंनतपुरम में है। ये बीच पहाड़ियों के निकट है।

    गोवा

    हर सीजन में गोवा वेकेशन के लिए परफेक्ट होता है। आप गोवा में स्कूबा डाइविंग, सर्फिंग और स्काई डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप फरवरी महीने में सर्फिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो गोवा जा सकते हैं।

    मंगलोर

    आप सर्फिंग के लिए अक्टूबर से लेकर फरवरी तक मंगलोर जा सकते हैं। इस दौरान समुद्र की लहरें सर्फिंग के लिए परफेक्ट होता है। आप अपने दोस्तों के साथ फरवरी महीने में वेकेशन एन्जॉय के लिए मंगलोर जा सकते हैं।