Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से Long Trip का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, रास्ते में पड़ जाएंगे लेने के देने

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 03:23 PM (IST)

    यात्रा से पहले अपनी कार की जांच करें और आवश्यक मरम्मत करें। कई बार अक्सर ऐसा होता है कि जिस कार की प्रॉब्लम को आप छोटा समझ रहे थे। यात्रा पर जाने के दौरान वही प्रॉब्लम दिक्कत देने लगती है। अपनी कार के ईंधन और तेल की जांच करें और आवश्यकतानुसार भरें। निकलने से एक रात पहले ही पेट्रोल पंंप पर जाकर फ्यूल ले लें।

    Hero Image
    Long Trip पर जाने से पहले सारे दस्तावेज संभालकर रखें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कार से घूमने का एक अलग ही मजा है। लेकिन जब प्लान लॉन्ग ट्रिप का हो जाए तो मजा दोगुना हो जाता है। अपनी कार से लॉन्ग ट्रिप पर जाना हर किसी का सपना होता है। अपनी गाड़ी से एक तो आप सफर में कम थकते हैं तो दूसरा यह सफर काफी किफायती भी रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हर कोई ट्रेन या फ्लाइट से जाने के बजाए अपनी कार से ही Long Trip पर जाना प्रेफर करता है। आज हम आपको लॉन्ग ट्रिप जाने से पहले क्या क्या प्लानिंग करनी चाहिए। इसके बारे में बता रहे हैं। क्योंकि लंबी यात्रा के लिए कार से यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें : हर किसी की बुराई करने वाले लोग किसी के नहीं होते सगे, मौका मिलते ही लोगों को बताते हैं आपकी कमियां

    यात्रा से पहले की तैयारी

    1. कार की जांच: यात्रा से पहले अपनी कार की जांच करें और आवश्यक मरम्मत करें। कई बार अक्सर ऐसा होता है कि जिस कार की प्रॉब्लम को आप छोटा समझ रहे थे। यात्रा पर जाने के दौरान वही प्रॉब्लम दिक्कत देने लगती है। 

    2. ईंधन और तेल: अपनी कार के ईंधन और तेल की जांच करें और आवश्यकतानुसार भरें। निकलने से एक रात पहले ही पेट्रोल पंंप पर जाकर फ्यूल ले लें। क्योंकि ऑन दी स्पॉट अगर आप यह करने जाते हैं तो कई बार लंबे जाम में फंस जाते हैं।  

    3. स्पेयर पार्ट्स: अपनी कार के स्पेयर पार्ट्स जैसे कि टायर, बैटरी आदि की जांच करें।

    4. यात्रा के दस्तावेज: अपने यात्रा के दस्तावेज जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण आदि की जांच करें। यह सबसे महत्वपूर्ण होता है। बिना इसके आगे काफी दिक्कत हो सकती है। 

    यात्रा के दौरान

    1. सुरक्षा: यात्रा के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें और सीटबेल्ट पहनें।

    2. नेविगेशन: अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नेविगेशन का उपयोग करें।

    3. ईंधन और भोजन: यात्रा के दौरान ईंधन और भोजन की व्यवस्था करें।

    4. आराम: यात्रा के दौरान आराम करें और थकान को दूर करें।

    यात्रा के दौरान आने वाली समस्याएं

    1. कार ब्रेकडाउन: यदि आपकी कार ब्रेकडाउन हो जाती है, तो तुरंत एक मैकेनिक को बुलाएं।

    2. चोट या बीमारी: यदि आप या आपके साथी यात्री चोट या बीमारी से पीड़ित होते हैं, तो तुरंत एक डॉक्टर को बुलाएं।

    3. मौसम की समस्याएं: यदि मौसम खराब होता है, तो यात्रा को रोक दें और एक सुरक्षित स्थान पर जाएं।

    4. पैसे की समस्याएं: यदि आपके पास पैसे की समस्या होती है, तो एक एटीएम या बैंक की तलाश करें।

    यह भी पढ़ें : सप्ताह में केवल एक बार बालों में लगा लें दही, बाल हो जाएंगे इतने मजबूत- लोग खुद पूछेंगे क्या है राज