Kedarnath-Badrinath Trip: जानें 9 हजार से कम में कैसे कर सकते हैं केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा!
Kedarnath-Badrinath Trip सोशल मीडिया वाली रील्स उतराखंड पर्यटन के सोशल मीडिया हेंडल घुमक्कड़ियों की यायावरी की तस्वीरें केदारनाथ और बदरीनाथ की खूबसूरती से आजकल पटी पड़ी हैं। स्क्रॉल करते हुए कई बार खूबसूरत तस्वीरों के आसरे मन हिमालय तक पहुंच जाता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kedarnath-Badrinath Trip: आपको आजकल सोशल मीडिया पर केदारनाथ और बद्रीनाथ की खूब तस्वीरें देखने को मिल रही होंगी। यह जगहें ही ऐसी हैं कि सिर्फ तस्वीरें देखकर ही आपका मन बैक पैक कर वहां का ट्रिप बनाने का कर जाएगा। बादलों से घिरे पहाड़, निरंतर चढ़ाई के साथ आगे बढ़ते जाने का जूनून, ना खत्म होने वाले रास्ते, नदियां, संस्कृति, धर्म और घूमने का खुमार। इन सभी चीज़ों का मज़ा आपको इस यात्रा में मिल सकता है।
सबसे पहले कराएं रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले जरूरत होगी केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन की। जिसके लिए उतराखंड सरकार ने आसान तरीके से रजिस्ट्रेशन की नि:शुल्क सुविधा दी है। रजिस्ट्रेशन के बिना प्लान बनाना समझदारी वाला कदम नहीं कहा जा सकता, इसलिए आगे आने वाली परेशानियों को पहले ही निपटा दें।
- केदारनाथ की चढ़ाई यूं तो गौरीकुंड से शुरू होती है जिसके लिए सोनप्रयाग तक पहुंचना पड़ता है। अगर आपकी यात्रा दिल्ली से शुरू हो रही है और पहला पड़ाव होगा, ऋषिकेश। जहां पहुंचने के काफी तरीके हैं। आप चाहें तो उतराखंड परिवहन की ‘जनरथ बस’ का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसकी ऐसी बस के टिकट की कीमत सिर्फ 500 रूपये है। अगर आप 9 बजे वाली बस पकड़ते हैं तो अगले दिन सुबह 3 बजे ऋषिकेश पहुंच जाएंगे। फिर ऋषिकेश से 4 बजे के बाद आपको रूद्रप्रयाग या सोनप्रयाग की बस मिल जाएगी।
- ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक बस से पहुंचने के लिए तकरीबन 500 रूपये खर्च करने पड़ेंगे। ऋषिकेश से सोनप्रयाग का रास्ता तकरीबन 8 घंटे का है। जिसमें खूबसूरत सड़कों के अलावा, विशालकाय पहाड़, खूहसूरत नदियां और लज़ीज गढ़वाली खाने का स्वाद भी चखा जा सकता है।
- सोनप्रयाग बस स्टेंड से कोई तकरीबन 300 मीटर पैदल चलकर आपको गौरीकुंड के लिए बोलेरो मिल जाएगी। जिसमें 50 रूपये प्रति व्यक्ति भुगतान करके 5 किलोमीटर का सफर मात्र 15-20 मिनट में तय किया जा सकता है। इसके बाद उस स्थान पर पहुंच जाएंगे, जहां से बाबा केदार के मंदिर तक पहुंचने की 18 किलोमीटर की यात्रा शुरू होती है।
- ऋषिकेश से गौरीकुंड तक भोजन सामान्य खर्चे में किया जा सकता है। गौरीकुंड के बाद जैसे-जैसे ऊपर चढ़ते जाएंगे, मंहगाई सरकारी आंकड़ों से भी अधिक बढ़ती जाएगी। पानी की बोतल मिलेगी 50-60 रूपये में और मैगी मिलेगी 60 रूपये में, दाल चावल की प्लेट 150 रूपये में और 4 रोटी और दाल 120 में।
- सामान्य तौर पर गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने के रास्ते में जंगलपट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, लिंचोली और रूद्रा प्वाइंट आते हैं, जिसके लिए 8-10 घंटे लग सकते हैं, मगर कुछ लोगों को इससे भी ज्यादा समय लगता है। खच्चर से यात्रा करने वालों को सरकारी रेट के हिसाब से 2500 रूपये एक तरफ का देना पड़ सकता है। वहीं पालकी के रेट 8000-10000 रूपये तक हैं। इसी के साथ पिट्ठू में चढ़ाई करने के 6500-7000 रूपये तक देने पड़ रहे हैं।
- केदारनाथ की लाइन तक पहुंचें। विशाल खूबसूरत हिमालय की गोद में बाबा केदार का भव्य मंदिर, अलौकिक और नयनाभिराम दृश्य की झलकी देता है।
- नीचे उतरते वक्त आमतौर पर 5-6 घंटे में आसानी से केदारनाथ से गौरीकुंड आया जा सकता है। वहीं खच्चर से आने का रेट घटकर 1700 रूपये, पिट्ठू से आने का रेट 5000 रूपये हो जाता है। उतरते हुए फिसलने की संभावनाएं ज्यादा होती है जिसके लिए आपको ग्रिप बनाकर उतरना चाहिए। खच्चर वालों को भी धीरे-धीरे उतरने की हिदायत देनी चाहिए।
- शाम 5 बजे तक नीचे तक पहुंच जाएंगे। उसके बाद बद्रीनाथ के लिए यात्रा शुरू कर सकते हैं। सोनप्रयाग से बद्रीनाथ पहुंचने में गुप्तकाशी, चोप्ता, गुप्तेश्वर, चमोली, पीपलकोटी को क्रॉस करना पड़ता है।
- खूबसूरत वादियों, विशालकाय पहाड़ों के साथ चलते-चलते दोपहर तक बद्रीनाथ की शरण में पहुंचें। शाम तक बाबा बदरी विशाल के दर्शन करें। उसके बाद ऋषिकेश वापसी की यात्रा शुरू करें।
- वैसे 5000 रूपये तक में ऋषिकेश से दिल्ली की कार बुक की जा सकती है। इस पूरे ट्रिप का खर्चा 10 हज़ार से ज़्यादा का नहीं होगा, खासतौर पर अगर आप ग्रुप में ट्रेवल करते हैं, तो प्रति व्यक्ति खर्चा करीब 9000 रूपये तक आएगा।
-
तो आप भी केदारनाथ और बद्रीनाथ का सफर कम खर्चे में पूरा कर सकते हैं। लेकिन याद रहे कि टाइमिंग और प्लानिंग बेहद जरूरी है। आपका सफर कम से 5 दिन का होगा।
Picture Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।