Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Ticket Booking: मेट्रो में सफर के लिए अब नहीं लगना होगा लाइन में, WhatsApp से कर सकेंगे टिकट बुक

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 10:40 AM (IST)

    Delhi Metro Ticket Booking दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए DMRC ने एक नई सुविधा शुरू की है। जिसमें अब टिकट के लिए आपको मेट्रो की लंबी कतारों में नहीं खड़ा होना होगा। तो क्या है ये नई सुविधा जानें इसके बारे में...

    Hero Image
    Delhi Metro Ticket Booking: वाट्सएप से बुक करें दिल्ली मेट्रो की टिकट

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Delhi Metro Ticket Booking: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में पेपर टिकट सर्विस शुरू की थी, जिस पर मौजूद QR कोड को स्कैन करके आप मेट्रो में सफर कर सकते हैं। अब टिकट बुक करने की एक नई सर्विस शुरू की गई है, जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप अब WhatsApp से अपने डेस्टिनेशन का टिकट बुक कर सकते हैं। फिलहाल ये सर्विस एनसीआर में सभी मेट्रो लाइनों के लिए अवेलेबल नहीं है। इसका फायदा अभी सिर्फ एयरपोर्ट लाइन के यात्री ही उठा पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp चैटबॉट द्वारा ये टिकट बुकिंग सेवा फिलहाल दिल्ली मेट्रो ऑरेंज लाइन के लिए शुरू की गई है। इसके लिए DMRC ने एक WhatsApp नंबर जारी किया है, जिसे आपको अपने फ़ोन पर पहले सेव करना होगा और फिर WhatsApp पर इसके द्वारा टिकट बुक कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस पूरे प्रोसेस के बारे में। 

    WhatsApp पर दिल्ली मेट्रो का टिकट कैसे बुक करें?

    - DMRC द्वारा जारी नंबर 9650855800 को अपने फ़ोन में सेव करें।

    - अब WhatsApp ऐप में इसी नंबर का चैट विंडो खोलें और Hi लिखकर भेजें।

    - अब सामने आए ऑटोमेटेड मैसेज में नीचे भाषा हिंदी या English चुनें।

    - अब दूसरे ऑटोमेटेड मैसेज में टिकट खरीदें या Buy Ticket का ऑप्शन चुनें।

    - अब ये आपको जहां से यात्रा शुरू करनी है, वो स्टेशन चुनने को कहेगा, लेकिन ये फिलहाल कुछ ही स्टेशन्स के लिए अवेलेबल है। शिवजी स्टेडियम, नई दिल्ली, धौला कुआं, दिल्ली ऐरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 21 के लिए यह सुविधा अवेलेबल है। इनमें से एक स्टेशन चुनें।

    - अब ये आपसे टिकट की संख्या चुनने को कहेगा – 1, 2 या जितने आपको बुक करने हैं चुन लें।

    - अब ऑटोमेटेड मैसेज में आपकी सारी डिटेल्स आ जाएंगी। कुछ गलत है तो, इसे एडिट भी कर सकते हैं। 

    - सब ओके करते ही नए ऑटोमेटेड मैसेज में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा और इस पर क्लिक करते ही टिकट बुक हो जाएगा।

    DMRC भारत में छठी ऐसी मेट्रो सर्विस है, जिसने WhatsApp टिकटिंग का माध्यम चुना है। इससे पहले, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई मेट्रो द्वारा ये सर्विस शुरू की जा चुकी है।