Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगकांग एयरपोर्ट पर फुल बॉडी डिसइंफेक्शन बूथ की हुई शुरुआत, जानें कैसे करता है यह काम

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2020 04:03 PM (IST)

    इसके लिए सबसे पहले तापमान मापा जाता है। इसके बाद यात्री को फुल बॉडी डिसइंफेक्शन बूथ में 40 सेकेंड तक रहना पड़ता है।

    हांगकांग एयरपोर्ट पर फुल बॉडी डिसइंफेक्शन बूथ की हुई शुरुआत, जानें कैसे करता है यह काम

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एशिया की सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के साथ-साथ व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते यातायात सेवा पूरी तरह से बाधित हुई है। इस महामारी का हवाई यात्रा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते यात्रा की रूपरेखा ही बदल गई है। इस मद्देनजर हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने एयरपोर्ट को वायरस मुक्त करने के लिए फुल बॉडी डिसइंफेक्शन बूथ के मानव परीक्षणों की शुरुआत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला ऐसा कीटाणुनाशक बूथ है, जो यात्रियों को वायरस और बैक्टीरिया से मुक्त करता है। इसके लिए सबसे पहले तापमान मापा जाता है। इसके बाद यात्रियों को फुल बॉडी डिसइंफेक्शन बूथ में 40 सेकेंड तक रहना पड़ता है। इस दौरान यात्री को वायरस मुक्त और सैनिटाईज़ किया जाता है। इस बूथ में यात्रियों को कीटाणुरहित करने में फोटोकैटलिस्ट तकनीक और नैनो सुई का उपयोग किया जाता है।

    इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी हांगकांग ने हाई-टच सतहों पर एक अदृश्य रोगाणुरोधी कोटिंग शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसमें एलेवेटर बटन के साथ चेक-इन काउंटर, कियोस्क, सीटें, शौचालय, सामान ट्रॉलियां शामिल हैं। सार्वजनिक शौचालय और अन्य व्यस्त स्थानों के लिए, हवाई अड्डे ने प्रज्ञ विसंक्रमण रोबोट तैनात किए हैं। हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार, ये रोबोट पराबैंगनी प्रकाश और हवा स्टेरलाइज़र से लैस हैं जो 10 मिनट के अंदर हवा और सतहों पर मौजूद  99.99 प्रतिशत बैक्टीरिया को मार सकते हैं।

    एयरपोर्ट अथॉरिटी हांगकांग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता हवाई अड्डे के कर्मचारी और यात्रीगण हैं। इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेवारी है कि एयरपोर्ट उपयोग के लिए सुरक्षित है। फ़िलहाल यह परीक्षण हवाई अड्डे के कर्मचारियों पर परीक्षण किए जाते हैं। जल्द ही यात्रियों के लिए भी यह सुविधाएं शुरू की जाएंगी।