Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आयुर्वेदिक मसाज थेरेपी के लिए केरल है हॉट स्पॉट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    व्यस्तता भरी जिंदगी में हर इंसान यही सोचता है कि वह अपने शरीर के थकान और तनाव को कैसे दूर करे। इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय सोचता है लेकिन फिर भी ऐसे साधन नहीं जुटा पाता जिससे वह अपने तनाव को कुछ दिनों के लिए दूर रख सके। आयुर्वेद एक ऐसी चिकित्सीय पद्धति है जिसका इस्तेमाल भारत में पिछले 5000 सालों से शरीर के उपचार के

    आयुर्वेदिक मसाज थेरेपी के लिए केरल है हॉट स्पॉट

    व्यस्तता भरी जिंदगी में हर इंसान यही सोचता है कि वह अपने शरीर के थकान और तनाव को कैसे दूर करे। इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय सोचता है लेकिन फिर भी ऐसे साधन नहीं जुटा पाता जिससे वह अपने तनाव को कुछ दिनों के लिए दूर रख सके। आयुर्वेद एक ऐसी चिकित्सीय पद्धति है जिसका इस्तेमाल भारत में पिछले 5000 सालों से शरीर के उपचार के लिए किया जाता रहा है।
    भारत की प्राचीन पद्धति
    आयुर्वेदिक मसाज थेरेपी भारत की सबसे प्राचीन मसाज थेरेपी है जिसमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और हर्बल ऑयल के माध्यम से शरीर की मसाज की जाती है। शरीर को सुडौल बनाने, दर्द कम करने, थकान मिटाने और तनाव कम करने जैसे कई गुणों से भरी मसाज थेरेपी आज भारत में लोकप्रिय है। आयुर्वेदिक उपचार का सही समय मानसून के दौरान जून से सितंबर के बीच होता है क्योंकि इस समय वातावरण नम, ठंढा और धूल रहित रहता है, जिससे आपका शरीर हर्बल ऑयल को ज्यादा से ज्यादा ग्रहण करता है।
    इसमें प्रयोग लाई जाने वाली आयुर्वेदिक औषधियां मेटाबालिज्म, स्ट्रेस और चिरकालिक रोगों के लिए एक बेहतर और प्रभावशाली उपाय है। कीमोथेरेपी और अन्य दूसरी बीमारियों के लिए इसका काफी उपयोग किया जाता है। इसका प्रयोग पुनयरवन और सौंदर्य कार्यो के लिए भी होता है। अगर आप इस पद्धति के जरिए अपना उपचार कराना चाहते हैं तो अपको कम से कम दो हफ्ते का समय देना पड़ेगा। इस दो हफ्ते के कोर्स में हर्बल और अन्य जड़ी-बूटियों के जरिए आपकी मालिश या मसाज की जाएगी।
    कहां से कराएं आयुर्वेदिक उपचार
    आबोहवा और औषधीय जड़ी-बूटियों की भारी मात्रा में मौजूदगी होने की वजह से केरल के अधिकतर क्षेत्र आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के लिए उपयुक्त माने जाते रहे हैं। केरल के अलावा गोवा और कर्नाटक के आयुर्वेदिक हस्पताल, आयुर्वेदिक रिजॉर्ट और यहां तक पांच सितारा होटलों में इस तरह के उपचार किए जाते हैं। आप आयुर्वेदिक हाउसबोट में भी इसकी सेवा ले सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से ही बुक करवाना होगा।

    उपचार के लिए ढीली करें जेब
    1.अगर आप आयुर्वेदिक मसाज के जरिए अपना उपचार कराना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे सस्ती जगह आयुर्वेदिक हॉस्पिटल होगा। यहां मात्र एक हजार डॉलर में आप अपना उपचार करा सकते हैं। इसके लिए आपको 20-30 दिन का समय देना होगा।

    2. आप रिजॉर्ट में भी इस चिकित्सीय पद्धति के जरिए अपना इलाज करा सकते हैं। यहां आपको एक दिन के लिए 60 से 100 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।

    3.यदि आप आयुर्वेदिक हाउसबोट के जरिए अपना उपचार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1000-1500 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।



    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें