Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parks in Delhi: सर्दियों में धूप का मजा उठाने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली के ये पार्क, आज ही बनाएं जाने का प्लान

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 02:45 PM (IST)

    देश की राजधानी दिल्ली कई वजहों से मशहूर है। दिलवालों के इस शहर में लोगों खाने से लेकर घूमने तक के कई सारे विकल्प है। अगर आप सर्दी के इस मौसम में दिल्ली के पार्क्स में घूमने का मन बना रहे हैं तो ये जगहें आपके लिए परफेक्ट होंगी।

    Hero Image
    सर्दियों में दिल्ली के इन पार्क को करें एक्सप्लोर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parks in Delhi: सर्दियों के मौसम में धूप सेंकने का अपना अलग ही मजा है। ऐसे में कहीं घूमने का प्लान बनाया जाए, तो क्या ही कहने। लेकिन बिजी शेड्यूल और काम के प्रेशर की वजह से अक्सर छुट्टियां मिलना मुश्किल हो जाती है। इसकी वजह से आपके पास कहीं बाहर जाने का विकल्प नहीं बचता है। ऐसे में अगर आप कम समय में ही कहीं अच्छी जगह घूमना चाहते हैं, जहां आप धूप का मजा उठा सकें और रोज की भागदौड़ और थकान से भी खुद को बचा पाएं, तो आपके शहर दिल्ली में मौजूद कुछ गार्डन या पार्क घूम सकते हैं। यहां आप घूमने के साथ भी पिकनिक का आनंद भी उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कहीं बाहर से दिल्ली घूमने आए हैं और प्राकृतिक जगह के शौकीन हैं, तो भी इस पार्क्स में घूम सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हौसखाज डियर पार्क

    अगर आप सर्दियों में सुनहरी धूप और पिकनिक का मजा उठाना चाहते हैं, तो हौसखाज डियर पार्क एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। यह पार्क हौजखास के पास मौजूद फिरोजशाह का मकबरे के पीछे स्थित है। पेड़ों के बीच इस पार्क में आप न सिर्फ धूप का मजा ले पाएंगे, बल्कि यहां के हिरण भी आपका दिल जीत लेंगे। इस पार्क से मकबरे के बाहर का नजारा भी बेहद खूबसूरत लगता है। इसी खूबसूरती की वजह से इस पार्क में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, जिसमें रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर रॉक्स्टार शामिल है।

    लोधी गार्डन

    लोधी गार्डन दिल्ली के खूबसूरत गार्डन में से एक है। 90 एकड़ में फैले इस बगीचे में आपको हरियाली और वास्तुशिल्प कला देखने को मिलेगी। सर्दियों में आप यहां धूप सेंकने के साथ ही पिकनिक भी मना सकते हैं। यहां पर मोहम्मद शाह और सिकंदर लोधी के मकबरे के साथ ही शीशा गुंबद और बारा गुंबद भी है।

    सुंदर नर्सरी

    निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे के पास मौजूद सुंदर नर्सरी भी दिल्ली की खूबसूरत जगहों में से एक है। 90 एकड़ में फैला यह पार्क सर्दियों में आपके लिए एक बेहतरीन पिकनक स्पॉट साबित होगा। मुगलकाल की कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही यहां पेड़-पौधों की कई प्रजातियां, फव्वारे और चिड़ियां मौजूद हैं।

    इंडिया गेट

    दिल्ली की शान इंडिया गेट देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर पर्यटन स्थल है। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों की शहादत का प्रतीक इंडिया गेट भी सर्दियों में आपके लिए घूमने का एक बढ़िया विकल्प रहेगा। गेट के आसपास मौजूद पार्क में आप बिना किसी रोक-टोक में आराम से धूप का मजा ले सकते हैं।

    सेंट्रल पार्क

    सर्दियों में घूमने के लिए दिल्ली का सेंट्रल पार्क भी शानदार रहेगा। कनॉट प्लेस में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित यह पार्क धूप का आनंद उठाने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां अक्सर नाटक और कुछ कार्यक्रम भी होते हैं, जिन्हें देखते हुए आप सर्दियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

    Picture Courtesy: Freepik