Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mussoorie-Nainital नहीं, इस बार उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर बनाएं घूमने का प्लान

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    क्या आप भी अब नैनीताल और मसूरी की भीड़ से ऊब चुके हैं और किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां सुकून और शांति हो? जी हां जहां प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में हो और आपको ताजी हवा में सांस लेने का मौका मिले? अगर हां तो इस सितंबर से नवंबर के बीच उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

    Hero Image
    मसूरी-नैनीताल से हो गए हैं बोर? उत्तराखंड की ये शांत वादी है परफेक्ट डेस्टिनेशन (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के पॉपुलर हिल स्टेशन्स जैसे नैनीताल और मसूरी में अक्सर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। अगर आप शांत और सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, जहां आप प्रकृति की असली खूबसूरती का एहसास कर सकें, तो इस बार अपना रुख काणाताल की ओर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून से करीब 78 किलोमीटर दूर स्थित यह छोटा-सा गांव टिहरी गढ़वाल जिले में है। यह जगह अपनी बेजोड़ खूबसूरती, देवदार और ओक के घने जंगलों और हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के अद्भुत नजारों के लिए जानी जाती है। यहां की शांत और स्वच्छ हवा आपके मन को तुरंत तरोताजा कर देगी।

    क्यों खास है काणाताल?

    काणाताल का नाम यहां की पुरानी 'काणाताल' झील के नाम पर पड़ा था, जो अब सूख चुकी है। फिर भी, यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल के कारण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर कुछ दिन आराम से बिताना चाहते हैं। यहां आप बस प्रकृति के करीब रह सकते हैं, चिड़ियों की चहचहाहट सुन सकते हैं और रात में तारों से भरे आसमान का मजा ले सकते हैं।

    काणाताल में देखने लायक जगहें

    • सुरकंडा देवी मंदिर: यह मंदिर एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए एक छोटी ट्रेकिंग करनी पड़ती है। मंदिर से हिमालय की चोटियों और आसपास की घाटियों का एक शानदार 360 डिग्री का दृश्य दिखाई देता है।
    • टिहरी झील: काणाताल से कुछ ही दूरी पर स्थित यह एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक है। आप यहां बोटिंग और जेट स्कीइंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।
    • कोडाई जंगल: यह जंगल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता के लिए मशहूर है। आप यहां नेचर वॉक पर जा सकते हैं और हिमालय की खूबसूरत वनस्पतियों और जीवों को देख सकते हैं।

    काणाताल घूमने का बेस्ट टाइम

    काणाताल घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है। अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो दिसंबर से फरवरी के बीच का प्लान बना सकते हैं, जब यह पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है।

    यह भी पढ़ें- सितंबर-अक्टूबर में घूमने का है प्‍लान? बेस्‍ट हैं भारत की 5 जगहें; जन्नत से कम नहीं है यहां का नजारा

    यह भी पढ़ें- आख‍िर मसूरी कैसे बना Queen Of Hills? नाम की तरह ही खूबसूरत है इसके पीछे की कहानी