Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस की ये 5 जगह किसी जन्नत से नहीं है कम, यहां है प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना

    By Pratima JaiswalEdited By:
    Updated: Fri, 16 Mar 2018 05:49 PM (IST)

    मॉन्ट सेंट-मिशेल एक द्वीप की तरह है. इसका निर्माण 708 ईस्वी में एवरेश के बिशप और मोन्क्स ने करवाया था.

    फ्रांस की ये 5 जगह किसी जन्नत से नहीं है कम, यहां है प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना

    कई बार ऐसा होता है कि हम विदेश घूमने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन आपको उस जगह के बारे में ज्यादा पता नहीं होता और आप कई खूबसूरत जगहों को मिस कर देते हैं. ऐसे में अगर आप कभी फ्रांस जाने की प्लानिंग करें, तो यहां की सबसे खूबसूरत 5 जगहों पर घूमना न भूलें. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस

     

    फ्रांस की राजधानी पेरिस देखने में बहुत ही खूबसूरत बेस्ट डेस्टिनेशन्स है. इसे सिटी ऑफ लव, सिटी ऑफ लाइट्स, कैपिटल ऑफ फैशन नाम दिए गए हैं. इस शहर में  विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय भी हैं. यहां हर साल दुनियाभर के कपल्स हनीमून मनाने पहुंचते हैं. इस शहर में देखने वाली ट्रायोमफे, नॉट्रे डेम कैथेड्रल, एफिल टॉवर, आर्क डी आदि खास जगहें हैं. 

    फ्रेंच रिवेरा

    फ्रेंच रिवेरा फ्रांस के भूमध्य सागर के तट पर स्थित है. फ्रांस जाने वाले सभी पर्यटक यहां जरूर पहुंचते हैं. यहां पर बहुत बड़ा प्ले ग्राउंड है. यह जगह मोनाको या कान फिल्म फेस्टीवल, सेंट ट्रोपेज के लिए काफी मशहूर है. इसके अलावा यहां पर एजे और सेंट-पॉल डे वेंस के गढ़े गांव और ग्रास के पेर्फियमस बेहद मशहूर है. 

    दॉरदॉग्ने

    यह जगह फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यहां पर नेचुरल दृश्य देखने को मिलता है और यहां पर दॉरडोन नदी भी है. इस जगह पर चैटाऊ डी बायनाक नाम की एक पहाड़ी भी है जो काफी खूबसूरत है. 

    मॉन्ट सेंट-मिशेल

    मॉन्ट सेंट-मिशेल एक द्वीप की तरह है. इसका निर्माण 708 ईस्वी में एवरेश के बिशप और मोन्क्स ने करवाया था. यह फ्रांस के नॉर्थेंडी के उत्तर-पश्चिमी में स्थित है. यह फ्रांस घूमने के शौकीन लोगों के लिए मनपसंद जगहों में से एक है.

    लाइबेरॉन

     

    स्वर्ग की तरह मानी जाने वाली जगह है लाइबेरॉन. इस जगह के जंगल, लैवेंडर के खेत, किसानों के बाजार, कलरफूल और कलात्मक घर यहां पर घूमने वालों के आकर्षण का केंद्र हैं. इस जगह को देखने के लिए ज्यादातर लोग गर्मियों में पहुंचते हैं.