Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई सिर्फ घूमने नहीं खाने के लिए भी फेमस है, इन 5 जगहों पर मिलती है जायकेदार वेजिटेबल डिश

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 01:56 PM (IST)

    दुबई में घूमने के लिए कई मशहूर जगहें हैं। साथ ही खाने-पीने की बात आती है तो यहां कुछ वेजिटेबल डिशेज हैं जिनका स्‍वाद एक बार आपको जरूर चखना चाहिए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुबई सिर्फ घूमने नहीं खाने के लिए भी फेमस है, इन 5 जगहों पर मिलती है जायकेदार वेजिटेबल डिश

    1. दुबई गार्डेन सेंटर

    दुबई गार्डेन सेंटर में कई फेमस कैफे हैं। खासतौर से हरी सब्‍जियों के शौकीनों के लिए यह जगह परफेक्‍ट है। यहां आपको तरह-तरह के सूप पीने को मिलते हैं। यहां का आमलेट भी काफी टेस्‍टी होती है। बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए लंच करने का बेस्‍ट प्‍लेस है ये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2. अल सफा स्‍ट्रीट

    फलों व मिठाई के शौकीनों के लिए दुबई की अल सफा स्‍ट्रीट काफी फेमस है। यहां तरह-तरह के डेजर्ट खाने को मिलते हैं। चॉकलेट फ्लेवर से लेकर बेक्‍ड फूड तक यहां सबकुछ मिल जाता है। इसके अलावा फलों का जूस पीना पसंद करते हैं तो यह स्‍ट्रीट आपको अपनी ओर खींच लेगी। 

    3. द पॉम दुबई रिसॉर्ट

    द पॉम दुबई रिसॉर्ट अपने यहां की ग्रेनोला के लिए जाना जाता है। यह डिश शहद, ब्राउन शुगर और अखरोट से बनाई जाती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। एक हेल्‍दी ब्रेकफॉस्‍ट के लिए यह परफेक्‍ट प्‍लेस है। यहां आपको सैंडविच, केक और कॉफी आदि मिल जाएगी। अबकी बार यहां आएं तो इस रिसॉर्ट में आना मत भूलें।

    4. जुमेराह रोड

    दुबई की जुमेराह रोड पर कई फेमस रेस्‍टोरेंट हैं सुबह ब्रेकफॉस्‍ट करने के बाद आप यहां लंच कर सकते हैं। अंडे व मछली खाने वालों को ये रेस्‍टोरेंट खूब पसंद आएंगे। इसके अलावा आलू से बनी कई जायकेदार डिश आपको यहां खाने को मिलती है।

    5. फहीदी स्‍ट्रीट

    हेल्‍दी फूड खाना चाहते हैं तो दुबई की फहीदी स्‍ट्रीट की तरफ मुड़ जाएं। यहां आपको एक जायकेदार 'अकाई' डिश खाने को मिलेगी। यह बेसिकिली पॉम ट्री से मिलते-जुलते पेड़ से निकाली जाती है। इसमें बेरी और केला मिलाकर खाने से इसका स्‍वाद दोगुना हो जाता है।