February Travel Destinations: फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट है शिमोगा, इन जगहों की सैर बना देगी सफर को यादगार
February Travel Destinations कर्नाटक का शिमोगा एक ऐसी जगह है जहां ट्रेकिंग से लेकर एडवेंचर वाइल्ड लाइफ स्वीमिंग बर्ड वॉचिंग जैसी कई एक्टिविटीज का आनंद ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। February Travel Destinations: कर्नाटक में स्थित शिमोगा, जिसे शिवमोग्गा के नाम से भी जाना जाता है। जो काफी खूबसूरत है और फरवरी माह में दो से तीन दिन घूमने के लिए एकदम बेस्ट। शिमोगा नाम 'शिव-मुख' से लिया गया है, इसका मतलब है 'भगवान शिव का चेहरा' है। तुंगा नदी के किनारे बसा यह शहर अपनी समृद्ध विरासत, संस्कृति और सुंदरता के लिए मशहूर है। हरे-भरे जंगल, झरने, मंदिर के अलावा यहां और भी कई जगह हैं जिसका आप यहां आकर दीदार कर सकते हैं। शिमोगा शहर को 'कर्नाटक का चावल का कटोरा' भी कहा जाता है।
शिमोगा में घूमने वाली जगहें
जोग फॉल्स
जोग फॉल्स भारत में सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है और कर्नाटक पर्यटन के शीर्ष स्थलों में से एक है। यह शारवती नदी पर 253 मीटर (830 फीट) की ऊंचाई से गिरता है। शारवती नदी 250 गज की चौड़ी, 253 मीटर गहराई से एक बहुत बडे चट्टान के ऊपर से बहती है, और पानी चार अलग-अलग धाराओं में नीचे आता है, जिन्हें राजा, रानी , रोवर और रॉकेट कहते है। एक स्थान पर चारो धाराएं एक जगह मिल जाती है, और बडे झरने के रूप मे नीचे गिरती है।
डब्बे फाल्स
डब्बे फाल्स शिमोगा के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। हरे-भरे पश्चिमी घाटों की शरवती घाटी का हिस्सा होने के कारण यह झरना प्राचीन सौंदर्य के परिदृश्य से घिरा हुआ है। यहां आकर आप शांति से कुछ देर बैठकर क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं।
गुदावी बर्ड सेंचुअरी
गुदावी पक्षी अभयारण्य की खूबसूरती ऐसी है कि एक बार यहां जाने पर मन ही नहीं भरता। इसे सेंचुअरी के पश्चिम और उत्तर में ग्रामीण क्षेत्र हैं और पूर्व और दक्षिण में घने जंगल। गुदावी बर्ड सेंचुअरी 0.73 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जहां कई प्रकार के पक्षी देखे जा सकते हैं। यहां पंखों वाले पक्षियों की लगभग 191 प्रजातियां पाई जाती हैं। जिनमें व्हाइट पेबिस, स्टोन बिल, एगेट, कॉर्मोरेंट, सांप फाउल, हेरॉन के अलावा और भी कई पक्षी शामिल हैं।
सकरेबैलू
शिमोगा से लगभग 14 किमी दूर स्थित, सकरेबैलू एलीफेंट कैंप थिर्थहल्ली स्थित है। जहां आप एकसाथ कई हाथियों को देख सकते हैं। हाथियों के साथ एक्सपीरियंस ट्रेनर होते हैं, जो ज्यादातर टाइम हाथियों के साथ ही रहते हैं। टुंगा नदी बैकवाटर में इन हाथियों को खेलने हुए देखने का मजा ही अलग होता है। सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक ही आप यहां आ सकते हैं। हाथियों को अगर आप खुद से नहलाना चाहते हैं तो इसके लिए अग से परमिशन लेनी पड़ती है।
शिमोगा कैसे पहुंचे?
फ्लाइट से- शिमोगा से 204 किमी की दूरी पर यहां का निकटतम हवाई अड्डा हुबली है। जो बैंगलोर, मैंगलोर, चेन्नई, मुंबई, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों के अलावा दुबई, मलेशिया, सिंगापुर, बैंकॉक और काठमांडू से भी जुडा हुआ है।
ट्रेन से- शिमोगा रेलवे स्टेशन बैंगलोर, मैसूर, बिरूर, चिकमंगलूर और तालुगप्पा से अच्छी तरह कनेक्टेड है।
बस से- शिमोगा बस से बैंगलोर, मैसूर, चिकमंगलूर, हसन, मैंगलोर, दावणगेरे, हुबली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
शिमोगा जाने का बेस्ट समय
शिमोगा घूमने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च होता है जब यहां का मौसम घूमने के अनुकूल होता है। ट्रैकिंग से लेकर वाइल्ड लाइफ हर तरह का एडवेंचर आप ट्राय कर सकते हैं।
Pic credit- freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।