IRCTC Tour Package: करना चाहते हैं खूबसूरत बाली की सैर, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका
IRCTC Tour Package अगर आप बाली की खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। अगस्त में आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। 5 दिन 6 रातों के इस टूर पैकेज की कीमत क्या होगी क्या- क्या सुविधाएं मिलेंगी और कैसे करा सकते हैं इसकी बुकिंग जानें यहां पूरी डिटेल्स।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी लेकर आया है इस बार बाली घूमाने का मौका। बाली एक बहुत ही खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है। जहां साल के 12 महीने टूरिस्ट्स आते रहते हैं। वैसे यह डेस्टिनेशन हनीमून कपल्स के बीच ज्यादा मशहूर है, लेकिन आप यहां दोस्तों और फैमिली के साथ आकर भी जमकर मस्ती कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज में आपको बाली के कई खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका मिलेगा।
टूर पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- Awesome Bali (NLO14)
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
डेस्टिनेशन कवर- बाली
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
कितना लगेगा किराया?
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 1,15,800 रुपये खर्च करने होंगे।
- वहीं अगर दो और तीन व्यक्तियों के लिए 1,05,900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।
- बच्चों के लिए अलग से किराया देना होगा। अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 1,00,600 रुपए चुकाने होंगे। 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिन बेड के 94,400 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप बाली के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
Step into the unexplored side of Bali on the Awesome Bali #tour.
Book now on https://t.co/nPvrjIeEHO#azadikirail @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 30, 2023
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।