IRCTC Tour Package: अक्टूबर में बना लें दोस्तों के साथ थाईलैंड का प्लान, आईआरसीटीसी लेकर आया शानदार पैकेज
IRCTC Thailand Tour Package अक्टूबर के महीने में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं दोस्तों या फैमिली के साथ तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप कर सकेंगे यहां के खूबसूरत जगहों की सैर। आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स साथ ही कैसे करा सकते हैं बुकिंग। जो है काफी सस्ता और अच्छा।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: वेकेशन सीज़न की हो चुकी है शुरुआत। दशहरा, दिवाली, न्यू ईयर ये सभी ऐसे मौके होते हैं, जब लोग फैमिली, दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग करते हैं, तो अगर आप भी आने वाली छुट्टियों में कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थाईलैंड का बना सकते हैं प्लान। आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार टूर पैकेज, जान लें पूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- EXOTIC THAILAND EX JAIPUR
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया
मिलेगी यह सुविधा-
1. आने-जाने के लिए टिकट की सुविधा मिलेगी।
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा मिलेगी।
3. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 61,995 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 54,860 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 54,860 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 50,965 और बिना बेड के 46,290 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
Escape to a land of breath taking beauty and vibrant culture with our exclusive Exotic Thailand Tour Package (NJO05) starting on 06.10.2023 from Jaipur.
Book now on https://t.co/TtP753Bp1c#ExploreIndiawithIRCTC#azadikirail #IRCTC #irctctourism #thailand
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 16, 2023
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।