Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC के बुलेट टूर पैकेज से करें बेफ्रिक होकर लेह-लद्दाख की खूबसूरत वादियों का दीदार

    मनाली से लद्दाख कश्मीर समेत अन्य स्थानों पर आईआरसीटीसी के नए बाइक टूर पैकेज से घूमें। जिसमें होटल से लेकर लंच डिनर तक का पूरा खर्चा IRCTC के टूर पैकेज में होगा शामिल। ये टूर 12 नाइट व 13 डे का होगा।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 18 Jun 2021 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    लद्दाख की खूबसूरत झील के पास खड़ी बाइक

    कोरोना वायरस के आउटब्रेक की वजह से घरों में कैद होकर स्वाभाविक है आप बोर हो चुके होंगे। आप चाह रहे होंगे कि रिफ्रेशमेंट हो जाए। IRCTC बुलेट टूर पैकेज लेकर आया है। आप इस सर्विस का बेनिफिट उठा सकते हैं। आप बुलेट से राइड कर मनाली, कश्मीर, लद्दाख समेत कई खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप भी इस दूर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अभी स्मार्ट फोन उठाकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यह पैकेज बुक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआरसीटीसी की तरफ से होगा पूरा इंतजाम

    IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रिप खासतौर से उन बाइक राइडर्स के लिए अरेंज की गई है, जो बाइक से मनाली और लेह-लद्दाख की ट्रिप पर जाना चाहते हैं। इस पैकेज में टूर के साथ-साथ उनके रहने, खाने पीने का पूरा अरेंजमेंट IRCTC की ओर से किया जाएगा। यानी इस सफर के दौरान आप टेंशन फ्री होकर ट्रिप को एंजॉय कर पाएंगे। आइए जान लेते हैं पैकेज के साथ कुछ अन्य जानकारियां जो ट्रिप के लिए हैं जरूरी।

    सिंगल राइडर का टूर- 46,890 रुपए

    डबल पैसेंजर वन रूम शेयर पैकेज परहेड- 35,750 रुपए

    दो बाइक में तीन पैसेंजर वन रूम शेयर पैकेज परहेड- 35,490 रुपए

    बस से पहुंचना होगा मनाली

    बुलेट टूर पैकेज लेने वाले पैसेंजर्स को दिल्ली पहुंचना होगा, जिसके बाद आईआरसीटीसी उनको वोल्वो बस से मनाली पहुंचाएगा। जहां से टूर पैकेज शुरू होगा। दिल्ली से मनाली का वोल्वो बस का फेयर पैसेंजर्स को ही देना होगा। यह फेयर टूर पैकेज में इंक्लूड नहीं है। टूर में मनाली, लेह, श्रीनगर, जिस्पा, सरचू, पैंगोंग, नूबरा, कारगिल, सोनमर्ग आदि जगह घुमाया जाएगा। यह टूर 12 नाइट व 13 डे का होगा।

    जुलाई में चार टूर

    आईआरसीटीसी अधिकारियों क मुताबिक जुलाई में चारों बुलेट टूर पैकेज हैं। जिसमें पहला टूर पैकेज 9 जुलाई व दूसरा टूर पैकेज 14 जुलाई, तीसरा टूर पैकेज 24 जुलाई को और चौथा टूर पैकेज 29 जुलाई को शुरू होगा। चारों बुलेट टूर पैकेज 12 नाइट व 13 डे का है। टूर की बुकिंग पैसेंजर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करानी होगी।

    Pic credit- freepik