Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चक्रवाती तूफान निसर्ग ने मुंबई में दी दस्तक, जानें ट्रेन सर्विसेज के बारे में

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jun 2020 06:20 PM (IST)

    निसर्ग ने 3 जून को मुंबई में दस्तक दी है। इस समय निसर्ग की गति 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे हैं। इसका मुख्य केंद्र अरब सागर है। जहां 1 जून को दवाब बना ...और पढ़ें

    Hero Image
    चक्रवाती तूफान निसर्ग ने मुंबई में दी दस्तक, जानें ट्रेन सर्विसेज के बारे में

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के बीच चक्रवाती तूफान निसर्ग से मुंबई सहित महाराष्ट्र और उसके आस-पास के इलाके में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस चक्रवाती तूफान से सरकारी और गैर-सरकारी सम्पत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसके लिए NDRF की कई टीमों को तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यातायात सुविधाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। चक्रवाती तूफान निसर्ग के चलते दर्जनों ट्रेनों और फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है, या उसकी समय-सारणी में बदलाव किए गए हैं। खबर यह भी है कि मुंबई एयरपोर्ट को निसर्ग तूफान के चलते बंद कर दिया गया है। जबकि लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। आइए, जानते हैं कि किन ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है-

    मध्य रेल के अनुसार, चक्रवाती तूफान निसर्ग के चलते कई ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है।

    -गाड़ी संख्या 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रैन 3 जून रात में 11 बजे खुलेगी।

    -गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रैन 4 जून को रात में 12 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी।

    -गाड़ी संख्या 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी स्पेशल ट्रैन 3 जून को रात में 9 बजे खुलेगी।

    -गाड़ी संख्या 01019 CSMT- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रैन 3 जून को रात में 8 बजे खुलेगी। ऐसी संभावना है कि शाम में सात बजे के बाद एयरपोर्ट को यात्रा के लिए खोल दिया जाएगा।

    गौरतलब है कि निसर्ग ने 3 जून को मुंबई में दस्तक दी है। निसर्ग की गति 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे हैं। इसका मुख्य केंद्र अरब सागर है। जहां 1 जून को दवाब बना जो चक्रवात में बदल गया। देर रात तक इसका प्रभाव मुंबई और ठाणे में रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश के साथ हवाएं बहने की चेतावनी दी है। इसके साथ यह भी कहा है कि निसर्ग का खतरा लगभग टल गया है क्योंकि यह गुजरात की ओर बढ़ गया है।