Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ रहते हुए करना चाहते हैं जमकर एंजॉय, तो घूमने के दौरान न भूलें ये बातें

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 12:59 PM (IST)

    केसेज़ कम होेते ही और लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोगों का हुजूम घूमने निकल पड़ा है। हिमाचल उत्तराखंड में जहां लोगों की भीड़ ने सूने पड़े दुकानों और जगहों की रौनक लौटा दी है वहीं दूसरी ओर कोरोना की खतरा भी बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    हिमाचल में रिवर रॉफ्टिंग का आनंद उठाते सैलानी

    घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता लेकिन अभी जब कोरोना के तीसरी लहर की आने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं ऐसे में अपने इस शौक को फिलहाल संभाल कर रखना होगा। या फिर अगर आप घूमने जा रहे हैं तो सरकार द्वारा जारी की गए कोरोना गाइडलाइंस को सीरीयसली फॉलो करें तभी आप खुद को सेफ रखते हुए एंजॉय भी कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं किन चीज़ों को घूमने के दौरान बिल्कुल भी नहीं करना है इग्नोर।

    1. घूमने की प्लानिंग उस लोगों के साथ ही बनाएं जो अभी दो से तीन महीने में कोरोना का शिकार नहीं हुए हैं।

    2. जिस भी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं अगर पॉसिबल हो तो वहां खुद की गाड़ी से जाएं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम से कम इस्तेमाल करें।

    3. हर एक राज्य में एंट्री करने के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाई गई हैं। उनके बारे में जान लें और उसकी पूरी तैयारी कर लें क्योंकि जरा सी लापरवाही में पूरा प्लान खराब हो सकता है।

    4. खुद के साथ दूसरों को भी सेफ रखने के लिए मास्क लगाना बिल्कुल भी न अवॉयड करें।

    ऐसी जगहों की प्लानिंग बनाएं जो अनएक्सप्लोर हैं मतलब वहां भीड़ के आने की संभावना न के बराबर हो। इससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आप सुकून वाली जगह घूम पाएंगे।

    5. बेशक घूमने के दौरान हर बार हाथ धोना पॉसिबल नहीं होगा ऐसे में अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र जरूर कैरी करें।

    अपने साथ बच्चों के भी हाथ साफ करें, उन्हें भी मास्क पहनाए रखें। 

    6. घूमने के दौरान ऐसी जगहों पर खाना भी अवॉयड करें जहां साफ-सफाई की कमी नजर आ रही हो। मॉनसून के दौरान टॉयफाइड की प्रॉब्लम भी बहुत जल्दी हो जाती है।

    7. घूम-फिर कर वापस अपने कमरे में आने के बाद नहाएं जरूर।

    इन सब चीज़ों का ध्यान रखेंगे तो डेफिनेटली आप घूमने के दौरान और वापस आने के बाद भी सेफ रहेंगे। 

    Pic credit- PTI 

    comedy show banner
    comedy show banner