मिनी सिटी चीन की ये बिल्डिंग, जीवन के हर सुख के साथ मिलती है समंदर की लहरें और आसमान की ऊंचाई भी
चीन की इस अकेली इमारत में एक बड़े कस्बे जितनी आबादी रह रही है। चीन की ये खास इमारत इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस इमारत में 100 से ज्यादा लिफ्ट्स ...और पढ़ें

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के इंजीनियर अपनी प्रतिभा से समय-समय पर दुनिया को चौंकाते रहे हैं। एक बार फिर चीन की एक इमारत चर्चा में आ गई है। ये इमारत चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर में बनी है। इसका नाम न्यू सेंचुरी ग्लोबल सेंटर है।
आपको बता दें कि क्षेत्रफल के हिसाब से ये दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग है। ये इमारत 435 एकड़ में फैला हुआ है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह इमारत अमेरिका की पेंटागन बिल्डिंग से भी लगभग तीन गुना बड़ी है। इन दिनों ये बिल्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है।
कितनी बड़ी है ये बिल्डिंग
इस इमारत की लंबाई 500 मीटर है। जबकि ये 400 मीटर चौड़ी और 100 मीटर ऊंची है। यह सिर्फ एक इमारत ही नहीं बल्कि एक ऐसी टाउनशिप जैसी है जहां आपको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। इस इमारत में शॉपिंग मॉल, ऑफिस, होटल, रेस्टोरेंट, थीम पार्क और मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं।
क्या है इसकी खासियत
इस इमारत के अंदर पैराडाइज आइलैंड वॉटर पार्क नाम से एक आर्टिफिशियल बीच बनाया गया है। यहां आप समुद्र की लहरों को महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर हजारों ब्रांड्स के शोरूम देखने को मिलेंगे। आपको कुछ भी खरीदना हाे तो यहां आसानी से हर चीज मिल जाएगी।
इसके अलावा यहां मूवी थिएटर, पांच सितारा होटल, ऑफिस स्पेस और स्पोर्ट्स एरिया भी मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इस बिल्डिंग का आर्किटेक्चर देखने में बेहद शानदार है। इसे चीन की सबसे मशहूर डिजाइनिंग कंपनी शेल्जेन झोंगशेन आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया है।
तीन साल में बनकर तैयार हुई इमारत
इस इमारत को बनाने में कुल तीन साल का समय लगा था। इसकी कुल लागत 12 हजार करोड़ रुपये आई थी। यह चीन की सबसे महंगी और भव्य इमारतों में से एक मानी जाती है। इस बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लिफ्ट्स हैं जो इसे अलग-अलग हिस्सों से जोड़ती हैं। इसके साथ ही यहां पर चार हजार से अधिक गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है।
क्यों है यह दुनिया में खास?
न्यू सेंचुरी ग्लोबल सेंटर सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि एक आधुनिक शहर के समान है। इसमें इतने अधिक सुविधाएं हैं कि यहां रहने वाले लोगों को शहर से बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। यही कारण है कि यह दुनिया की सबसे अनोखी इमारतों में गिनी जाती है। चीन की यह इमारत आने वाले सालों में ऐसी एक मिसाल पेश करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।