Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैवल न्यूज : झारखंड के ऐतिहासिक कब्रिस्तान को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाना चाहता है चीन

    By Pratima JaiswalEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 01:09 PM (IST)

    चीन चाहता है कि रामगढ़ में स्थित ऐतिहासिक कब्रिस्तान को वैश्विक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए. ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रैवल न्यूज : झारखंड के ऐतिहासिक कब्रिस्तान को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाना चाहता है चीन

    क्या आपने कभी सुना है कि किसी कब्रिस्तान को पर्यटन स्थल का दर्जा मिला हो. अब कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.  झारखंड के रामगढ़ को चीन की तरफ से वैश्विक पर्यटन स्थल बनाए जाने की पेशकश की गई है. दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 667 चीनी सैनिक संयुक्त बलों में शामिल थे. इनके शव झारखंड के रामगढ़ शहर में दफन हैं. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    कोलकाता में चीन के वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत एमए झानवू ने कहा है कि चीन चाहता है कि रामगढ़ में स्थित ऐतिहासिक कब्रिस्तान को वैश्विक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए. कोलकाता में चीनी वाणिज्य दूतावास का पांच सदस्यीय दल एमए झांगवू की अगुवाई में कब्रिस्तान गया था और उन्होंने शहीद चीनी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

     

     

     

    हालांकि, अभी इस बारे में झारखंड सरकार ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं दी है. अगर ऐसा होता है तो ये पहला ऐसा पर्यटक स्थल होगा, जिसे किसी दूसरे देश को समर्पित किया जाएगा. 

    वहीं किसी कब्रिस्तान को पर्यटक स्थल बनाए जाने पर भी सरकार विचार कर रही है. अब देखना ये है चीन और भारत सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर कब बैठक करती है.