बुलबुलों से बना है ये होटल, वाइल्ड लाइफ का एक्सपीरियंस लेने आते हैं लोग
सफेद वुडन फ्लोर पर बने इस होटल में सभी जरूरतों और सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इसके अलावा बर्फबारी के लिए भी इसे पूरी तरह तैयार किया गया है.
दुनिया कई अजूबों से भरी हुई है. अगर आप दुनिया के अजूबों को एक्सप्रोर करने के शौकीन हैं, तो आप ऐसी जगह जा सकते हैं, जहां घूमकर आपका न सिर्फ मूड फ्रेश हो जाएगा बल्कि आपको एक नए तरह एक्सपीरियंस मिलेगा. फ्रांस में बने बुलबुले के आकार का होटल बना है. इस खूबसूरत होटल को बोर्डेक्सं और सेंट एमेलियोन के जंगलों में बनाया गया है.
बुलबुले आकार के इस होटल से आप पूरे जंगल का मजा ले सकते है. आउटडोर कैम्पेेनिंग के दौरान लोग इस होटल में मजे के साथ वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने को आते हैं. इन इकोफ्रेंडली होटल को ‘लोकल वाइन’ का नाम दिया गया है. जंगलों के अगल-अगल लोकेशन में बने इन छोटे-छोटे होटलो में आप भी अपनी छुट्टियां आराम से बिता सकते है.
सफेद वुडन फ्लोर पर बने इस होटल में सभी जरूरतों और सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इसके अलावा बर्फबारी के लिए भी इसे पूरी तरह तैयार किया गया है. आप इसके अंदर से ही खूबसूरत बर्फबारी की मजा ले सकते है.
इस होटल में फुल साइज बैड, शॉवर, टॉयलेट, हीटिंग, बिजली और कुछ बबल्सा में जकूजी का मजा भी ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर ट्रांसपेरेंट और सेमी ट्रांसपैरेंट टेंट को चूज कर सकते है. यहां पर आपके खाने और बाकी सभी चीजों के आर्डर को आपके टेंट तक पहुंचा दिया जाता है. पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम बिताने के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।