Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांटिक फोटोशूट के लिए परफेक्ट है बीकानेर, कपल्स के लिए वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट

    By Pratima JaiswalEdited By:
    Updated: Tue, 10 Apr 2018 11:43 AM (IST)

    ऊंट, लोकप्रिय 'रेगिस्तान के जहाज' के रूप में जाना जाता है. यह त्यौहार जूनागढ़ किले की पृष्ठभूमि में आयोजित एक शानदार जुलूस के साथ शुरू होता है.

    रोमांटिक फोटोशूट के लिए परफेक्ट है बीकानेर, कपल्स के लिए वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट

    आपको अगर राजस्थान की अनोखी धरोहर देखनी है, तो आप राजस्थान के बीकानेर में जा सकते हैं. आपको यहां शाही रजवाड़े के साथ रोमाटिंक फोटोशूट करवाने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन मिलेगी. आइए, जानते हैं बीकानेर में क्या है खास ऊंट, लोकप्रिय 'रेगिस्तान के जहाज' के रूप में जाना जाता है. यह त्यौहार जूनागढ़ किले की पृष्ठभूमि में आयोजित एक शानदार जुलूस के साथ शुरू होता है. इस त्योहार के दौरान ऊंट गहने और रंगीन कपड़े के साथ सजाया जाता है. ऊंट दौड़, ऊंट दुहना, फर डिजाइन, सबसे अच्छी नस्ल प्रतियोगिता, ऊंट कलाबाजी, और ऊंट बैंड अदि त्योहार के सबसे लोकप्रिय आकर्षण हैं. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीकानेर वाला ब्रांड यहीं से हुआ शुरू 

    बीकानेर विशाल भुजिया उद्योग का उद्गम स्थल रहा है, जो कि 1877 में राजा, श्री ड़ूगर सिंह के शासनकाल में शुरू किया गया. भुजिया सबसे पहले ड़ूगरशाही के नाम से शुरू की गई, जो कि राजा के मेहमानों की सेवा के तहत बनाया जाता था. बीकानेर,जो कि बीकानेरी भुजिया, मिठाई और नमकीन के लिए जाना जाता है. यह शहर 'बीकाजी' और 'हल्दीराम जैसे विश्व प्रसिद्ध वैश्विक ब्रांडों का उद्गम स्थल रहा है. 

    क्या देखें 

    आप यहां पर गजनेर पैलेस, शिव वारी मंदिर, कालीबंगन, लालगढ़ पैलेस, जूनागढ़ किला को देख सकते हैं. 

    घूमने के लिए बेस्ट टाइम 

    नवम्बर से फरवरी का वक्त बीकानेर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है. गर्मी का मौसम यहाँ पर मार्च के महीने से जून तक रहता है. इस जगह का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है, इस वजह से गर्मी में यहां जाने से बचना चाहिए. 

    कैसे पहुंचे 

    पर्यटक बस सेवा द्वारा भी गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. राज्य परिवहन की और निजी बसें दिल्ली, जोधपुर, आगरा, अजमेर, अहमदाबाद, जयपुर, झुंझुनू, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर और कोटा से बीकानेर के लिए उपलब्ध हैं. लालगढ़ पैलेस के पास बस स्टैंड है. बीकानेर रेलवे स्टेशन लगातार गाड़ियों द्वारा जयपुर,चुरू,जोधपुर,दिल्ली,कालका,हावड़ा और भटिंडा जैसे प्रमुख भारतीय स्थलों से जुड़ा हुआ है. बीकानेर रेलवे स्टेशन से शहर के लिए कैब उपलब्ध हैं. जोधपुर हवाई अड्डा यहां सबसे नजदीक है, जो कि बीकानेर से लगभग 250 किमी की दूरी पर स्थित है. विदेशी पर्यटकों के लिए नई दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे निकट है.